ETV Bharat / state

अटल पथ पर तोड़फोड़ करने वाले 6 युवकों को पुलिस ने दबोचा, बाकियों की तलाश जारी

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 4:02 PM IST

भोपाल में अटल पथ पर तोड़फोड़ के मामले (Bhopal Atal Path Destroyed Anti Social Elementstal) में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने पहले भी नाराजगी जताई थी. वहीं उन्होंने टीटी नगर थाना टीआई चैन सिंह रघुवंशी को कॉल करके एफआईआर दर्ज करने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ युवक पुलिस को देखकर फरार हो गए थे, जिनकी तलाश की जा रही है.

Bhopal Atal Path destroyed anti social elementstal
अटल पथ पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी भोपाल के अटल पथ पर तोड़फोड़ (Bhopal Atal Path Destroyed Anti Social Elementstal) के मामले में पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. वे फिर से डस्टबिन जलाने और बैंच तोड़ने की फिराक में अटल पथ पर घूम रहे थे. कुछ डस्टबिन में पटाखे रख भी दिए थे. पूछताछ में उन्होंने चार दिन पहले तोड़फोड़ करने की बात कबूली है.अटल पथ पर तोड़फोड़ करने पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी नाराजगी जताई थी (bhopal corporation president angry).

निगम अध्यक्ष ने पहले भी जताई थी नाराजगी: टीटी नगर थाना पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया था. टीटी नगर पुलिस ने गजेंद्र, दीपांश कैथल,समर, मोहम्मद आदिल,संजीव जाटव और ऋतिक जाटव को पकड़ा है. ये सभी अटल पथ पर घूम रहे थे. कुछ डस्टबिन में पटाखे भी रख दिए थे. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. कुछ आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि अटल पथ पर तोड़फोड़ करने पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी नाराजगी जताई थी. मंगलवार को उन्होंने मौके से ही टीटी नगर थाना टीआई चैन सिंह रघुवंशी को कॉल करके एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी.

Bhopal Atal Path : अटल पथ को असामाजिक तत्वों ने चौपट कर दिया, नगर निगम अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, पुलिस से कार्रवाई की मांग

ये था मामला: भोपाल में 1.6 किलोमीटर के बने अटल पथ(bhopal atal path) पर खूबसूरत नजारे और स्टंट करते युवा यू तो खूब नजर आते हैं, लेकिन शहर की इसी खूबसूरती को अब असामाजिक तत्व बर्बाद करने में लगे हुए हैं. राजधानी के सबसे खूबसूरत इस अटल पथ पर तकरीबन 2 दर्जन से अधिक डस्टबिन और साइड में बैठने के लगी बैंचों को असामाजिक तत्व नुकसान पहुंचा चुके हैं और इन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिसकी जानकारी निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को मिलते ही वह इसका निरीक्षण करने पहुंचे. टीटी नगर थाना टीआई को फोन लगाकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है. भोपाल की खूबसूरती खराब करने वालों के खिलाफ किशन सूर्यवंशी इसके पहले भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शहर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से ऐसे असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की मांग कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर इस मामले में भी किशन सूर्यवंशी ने टीटी नगर थाने को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि कई दिन पहले ही कुछ असामाजिक तत्वों ने अटल पथ पर लगे डस्टबिनो में पटाखे रखकर फोड़े और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया (social elementstal burn dustbins break benches). इसके साथ ही वहां बैठने के लिए बनी बैंचों को भी असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया है. ऐसे में इस शहर की खूबसूरती खराब ना हो उसको लेकर इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.