भोपाल। 30 सितंबर को भोपालवासी फाइटर प्लेंस के एयर शो का नजारा भोपाल में ही देख सकेंगे, इसको लेकर सभी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई है. भोपाल के बड़े तालाब पर इस एयर शो का आयोजन होगा, एयरफोर्स के सहयोग से इस रोमांचक कर देने वाले आयोजन के लिए बड़ी झील पर सभी तैयारियां भी लगभग पूरी की जा रही है.
भोपाल एयर शो में राजनाथ सिंह होंगे शामिल: एयर शो को भोपाल की बड़ी झील के साथ वीआइपी रोड पर भी लोग इसे खड़े होकर आसानी से देख सकेंगे, जिसके लिए एंट्री मुफ्त रखी गई है. इस एयर शो के लिए मुख्य रूप से देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वीआईपी शामिल हो रहे हैं. ऐसा आयोजन पहली बार होगा, जिसमें एयरफोर्स के जांबाज जवान भोपाल की बड़ी झील पर अपने एयर शो के करतब दिखाएंगे.
50 फाइटर प्लेनऔर 17 से 18 बैकअप में: इस एयर शो के लिए खास तौर से 50 फाइटर प्लेन बड़े तालाब के ऊपर से करतब दिखाते हुए गुजरेंगे, यह आगरा, गाजियाबाद और ग्वालियर के एयरवेज से उड़ान भरकर भोपाल पहुंचेंगे. आयोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि "50 फाइटर प्लेन बड़े तालाब के ऊपर से करतब दिखाएंगे, दूसरी और बैकअप में 17 से 18 फाइटर प्लेनों को भी एयरफोर्स के अधिकारियों ने रखा है. अगर इस बीच किसी भी प्लान में कोई खराबी आती है तो इन बैकअप प्लेन का सहारा लिया जाएगा."
Read More: |
फ्री में देख सकेंगे फाइटर प्लेनों का कमाल: यह सभी फाइटर प्लेन 22 सितंबर से 25 सितंबर तक भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर अभ्यास करेंगे. इसके साथ ही 28 सितंबर को फाइनल रिहर्सल होगी और 30 सितंबर को भोपालवासी इस एयर शो को एकदम मुफ्त देख सकेंगे. इसके साथ ही इन दोनों मार्ग जहां पर पब्लिक रहेगी( vip रोड और बोट क्लब) को आम यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. वहीं जगह-जगह रोड पर भी इस दौरान स्पीकर और माइक लगाए गए हैं, जिससे लाइव कमेंट्री भी लोग आसानी से सुन सकें. एयर फोर्स के जवान कई और हैरतअंगेज कारनामे भी यहां प्रस्तुत करेंगे, दूसरी ओर बोट क्लब पर बने रेस्टोरेंट विंड एंड वेव्स में VIP के बैठने की व्यवस्था की गई है, जो सिर्फ पास के माध्यम से ही निर्धारित है.
व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए निर्देश: एयर शो की तैयारी को लेकर अंतिम बैठक हुई, जिसमें मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कलेक्टर के साथ सभी बातों को लेकर चर्चा की. साथ ही यहां आने वाले VIP के साथ ही आमजन को भी इस रोमांचक पल की खास अनुभूति हो सके, इसको लेकर व्यवस्था बनाने की निर्देश यहां अधिकारियों को दिए गए.