ETV Bharat / state

अब फिर से मिलेगा विधानसभा का बेस्ट एमएलए अवॉर्ड, जानें कब से शुरू हो रही है नई व्यवस्था

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 8:43 PM IST

अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए एमपी विधानसभा विधायकों को सम्मानित करेगी. इसके साथ ही पत्रकारों को भी अवार्ड दिया जाएगा. यह अवार्ड 14 साल बाद शुरू हुआ है.

Girish Gautam
गिरीश गौतम

भोपाल। विधानसभा में अच्छा परफॉर्मेंस और शालीनता दिखाने वाले मंत्री और विधायकों को विधानसभा पुरस्कृत करने जा रही है. यह पुरस्कार एक बार फिर 14 साल बाद शुरू होने जा रहा है. 9 मार्च को चयनित व्यक्तियों के नामों की घोषणा की जाएगा. (mp budget session)

क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम

पत्रकारों को भी किया जाएगा सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के अध्यक्ष पद को 1 साल पूरा हो गया है. इसी दौरान गिरीश गौतम ने विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंत्री, विधायक, अधिकारी, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि नामों की घोषणा विधानसभा के बजट सत्र में बजट प्रस्तुति के बाद नौ मार्च को की जाएगी. (best mla awarded of mp)

प्रिंट के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी मिलेगा इनाम
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी को परफॉर्मेंस के आधार पर पुरस्कार दिया जाएगा. इनमें उन्हें भी शामिल किया गया है जिन्होंने एक साल में कई नवाचार किए हैं. इसके साथ ही इस बार अवार्ड नियमों में बदलाव भी किया गया है. अब से पहले प्रिंट मीडिया को ही अवार्ड मिलता था, लेकिन इस बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी शामिल किया गया है. (journalist award in mp)

प्रश्न काल का बदला पैटर्न
विधानसभा के प्रश्न काल में इस बार नया पैटर्न शुरू किया गया है. इस बार नए विधायक और महिला विधायकों को प्रश्न पूछने के लिए दिया एक दिन दिया गया है. इसमें 25 सवाल लिए जाएंगे. वहीं महिलाओं के लिए भी एक दिन तय किया गया है. वहीं पूर्व विधायकों की समस्याओं को तीन मार्च को सुना जाएगा.

मध्यप्रदेश में जल्द ही नाइट कर्फ्यू को लेकर लिया जाएगा फैसला: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

विधानसभा अध्यक्ष ने एक साल के लिए गए फैसले और नवाचार को लेकर एक किताब भी लिखी है. किताब के बारे में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वास्तव में अविस्मरणीय और अद्भुत कार्य है.

Last Updated :Feb 22, 2022, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.