ETV Bharat / state

Bakr-Eid 2023: MP वक्फ बोर्ड ने बकरीद को लेकर एडवाइजरी जारी की,नमाज व कुर्बानी के लिए इन निर्देशों का पालन करें

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:05 AM IST

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने बकरीद को लेकर नई एडवायजरी जारी की है. इसके अनुसार मस्जिद में नमाज होनी चाहिए. इसके साथ ही कुर्बानी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें. ऐसी नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Waqf Board Advisory issued
बकरीद को लेकर एडवाइजरी जारी

भोपाल। ईद पर कुर्बानी और नमाज को लेकर एमपी वक्फ बोर्ड ने गाइडलाइन बनाई है. इसके अनुसार कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की समझाइश दी गई है. इसके साथ ही नमाज ईदगाह के अंदर और मस्जिद परिसर में ही पढ़ने की नसीहत भी दी गई है. बता दें कि बकरा ईद का त्यौहार आने वाला है. ऐसे में त्योहार के दौरान कुर्बानी और उससे जुड़े वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर लोग अपलोड करते हैं. इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं.

कुर्बानी को लेकर निर्देश : कुछ दिनों से बकरा ईद पर लोग अपने बकरों के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो वहीं असामाजिक तत्व उनकी कुर्बानियों के ऐसे वीडियो या फोटो भी शेयर कर देते हैं, जिन्हें देखकर मन विचलित होता है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है. इसी के चलते वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सनवर पटेल ने ईद पर नई एडवायजरी जारी की है. एडवाइजरी में कुर्बानी को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

साफ-सफाई का ध्यान रखें : एडवायजरी में कहा गया है कि जहां कुर्बानी होगी, उस जगह को टीन के शेड या किसी भी चीज से ढंक कर रखें. साथ ही आसपास गंदगी ना हो. साफ सफाई पर ध्यान और छिड़काव आदि के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. एडवायजरी में कहा गया है कि कलेक्टर के निर्देशों का पालन करें. आमजनों को भी एडवायजरी का पालन करवाएं. कुर्बानी के जानवर की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित और नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालें. प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी सूरत में न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.