ETV Bharat / state

Bageshwar Sarkar Row: धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में शिवराज, बोले-कुछ लोगों को हमारी संस्कृति और धर्म की आलोचना करना पसंद

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:41 PM IST

Shivraj and Dhirendra Shastri
शिवराज और धीरेंद्र शास्त्री

इस समय देश और प्रदेश में बागेश्वर सरकार का मुद्दा छाया हुआ है. वहीं सीएम शिवराज ने भी इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधात हुए बोला है कि कुछ लोग देश में ऐसे हैं, जिन्हें हमारी संस्कृति, परंपरा, जीवनदर्शन, महापुरुष, अध्यात्म और धर्म की आलोचना करने में आनंद आता है.

भोपाल। प्रदेश में इस वक्त बाबा और सियायत का खूब मेल दिखाई दे रहा है. बाघेश्वर धाम से नाता रखने वाले धीरेंद्र शास्त्री इस वक्त विवादों से घिरे हुए हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी कथावाचकों के समर्थन में खड़ी है. चमत्कार दिखाने के दावे के समर्थन पर बीजेपी कथावाचकों के साथ है और उन्हें डिफेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही, सूबे के मुखिया शिवराज सिंह सीधे तौर पर तो कथावाचकों के समर्थन में नहीं उतरे हैं. इशारों ही इशारों ने उन्होंने कहा कि कहते हुए दुख होता है, लेकिन कुछ लोग देश में ऐसे हैं, जिन्हें हमारी संस्कृति, परंपरा, जीवनदर्शन, महापुरुष, अध्यात्म और धर्म की आलोचना करने में आनंद आता है. ऐसे लोग गूढ़ हैं, वो ये नहीं जानते कि वो देश का कितना नुकसान कर रहे हैं.

क्या बोले सीएम शिवराज: संघ के विद्या भारती कार्यक्रम में सीएम शिवराज पहुंचे. उन्होंने रामचरित मानस, रामायण और आद्य ग्रंथो की आलोचना करने वालों को नसीहत दी. सीएम शिवराज ने जवाब देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के स्कूलों में गीता, रामचरितमानस और रामायण के प्रसंग पढ़ाए जाएंगे. राम के बिना यह देश जाना नहीं जाता है, राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं. इस देश में जब सुख होता है, तो राम का नाम लिया जाता है और दुख होता है तो भी राम का नाम लिया जाता है. हमारे रामायण हो, महाभारत हो, वेद हों, उपनिषद हों, श्रीमद्भगवद्गीता हो यह अमूल्य ग्रंथ और इन ग्रंथों में मनुष्य को नैतिक बनाने की मनुष्य को संपूर्ण बनाने की क्षमता है, इसलिए हमारे धर्म ग्रंथों की शिक्षा भी. मैं मुख्यमंत्री होने के नाते भी कह रहा हूं. हम तो शासकीय विद्यालयों में भी देंगे. हमारे रामायण, महाभारत, वेद, पुराण, उपनिषद हों, ये हमारे अमूल्य ग्रंथ हैं. इन ग्रंथों में मनुष्य को नैतिक व संपूर्ण बनाने की क्षमता है. इन पवित्र ग्रंथों की शिक्षा देकर हम अपने बच्चों को पूर्ण भी बनायेंगे, नैतिक भी बनायेंगे.

विवादों में 'बागेश्वर सरकार', बाबा ने किया पठान का विरोध, नागपुर की संस्था कर रही बदनाम

बागेश्वर का क्यों समर्थन कर रही बीजेपी: जिस तरह बाबाओं को लेकर चाहे सोशल मीडियो हो या फिर मीडिया, खासतौर से कथावाचकों को निशाने पर लिया जा रहा है. बाघेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे और महाराष्ट्र में जिस तरह उनको चैलेंज किया गया, उसके बाद से एक बहस भी छि़ड़ गई है कि क्या इस तरह अंधविश्वास से लोगों का भला होगा. बात भले ही सही हो, लेकिन बीजेपी सरकार कथावाचकों के साथ बाबाओं के समर्थन में खुल कर खड़ी है और इसकी खास वजह ये भी है कि प्रदेश में कथावाचक हो या फिर संत, सभी अपने मंचों से खुले तौर पर मोदी या फिर बीजेपी सरकार के कामों की तारीफ कर रहे हैं. इन कथावाचकों के साथ भारी जनसमूह होता है और सीधे तौर पर उनके गुरु जिनकी बात करेंगे, अनुयायी उनका समर्थन करेगें.

कांग्रेस ने बदला अपना स्टैंड: हालांकि अब कांग्रेस का स्टैंड बदला है, वो हार्ड हिंदुत्व की तरफ बढ़ी है, लेकिन अभी भी उसके नेताओं में बाबाओं को लेकर भ्रम हैं. भोपाल में कांग्रेस सरकार में रहे दो पूर्व मंत्रियों में ही कथावाचकों को लेकर भिन्न मत रहे. कमलनाथ सरकार में धर्मस्व मंत्री रहे पीसी शर्मा भी धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे, लेकिन वहीं उनके मंत्री सदस्य रहे गोविंद सिंह ने बाघेश्वर धाम का विरोध करते हुए उन्हें फर्जी और ढोंगी बताया. हालांकि चुनावी साल में कांग्रेस के नेता भी इन्हीं कथावाचकों से अपने क्षेत्रों में कथा कराकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं, लेकिन कथा कराने वालों की लिस्ट में बीजेपी के नेता और मंत्री अव्वल नंबर पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.