ETV Bharat / state

आज से शासकीय स्कूलों में अनुगूंज कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 12:03 AM IST

भोपाल के स्कूलों में अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 12 और 13 मार्च को आयोजित किया जायगा.

Anugunj program
अनुगूंज कार्यक्रम

भोपाल। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 12 और 13 मार्च को आयोजित किया जायगा. जिसमें 11 शासकीय स्कूलों के 400 बच्चे हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.

शासकीय स्कूलों के छात्रों के लिए अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन

हर साल के तरह इस वर्ष भी प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसका आगाज 12 मार्च को होगा यह कार्यक्रम राजधानी के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया जायगा. जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. 12 और 13 मार्च को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शासकीय स्कूलों के छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम के पहले दिन अनुगूंज के प्रथम दिवस धनक के तहत वाधवृंद, समूह गान, भरतनाट्यम आदि प्रस्तुतियां आयोजित की जाएगी.

अनुगूंज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

आज से खुले शासकीय और गैर सरकारी स्कूल, ज्यादातर प्राइवेट स्कूल रहे बंद, नहीं मिली अभिभावकों की सहमति

11 स्कूलों के 400 छात्र लेंगे हिस्सा

कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ 12 मार्च को शाम 6 बजे सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार होंगे. कोरोना संक्रमण के चलते इस साल यह कार्यक्रम केवल 2 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जबकि हर साल अनुगूंज कार्यक्रम सप्ताह पर आयोजित किया जाता है. जिसमें अलग-अलग देशों की कलाकृतियां प्रस्तुतियों में दिखाई जाती हैं. हालांकि इस वर्ष कार्यक्रम को स्थगित ना करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के मनोरंजन के लिए दो दिवसीय आयोजन रखा है. 12 और 13 मार्च को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राजधानी के 11 स्कूलों के 400 बच्चे हिस्सा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.