ETV Bharat / state

Mission 2023 : दिल्ली की नसीहत के बाद प्रदेश बीजेपी की मैराथन बैठक, आठ घंटे तक प्रकोष्ठों और मोर्चों की लगी क्लास

author img

By

Published : May 9, 2022, 11:36 AM IST

बीते सप्ताह दिल्ली में मध्यप्रदेश भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक के बाद भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में खास चिंतन के लिये बैठक बुलाई गई. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, एमपी के प्रभारी प्रभारी मुरलीधर राव समेत राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहे. दिल्ली में हुई बैठक में सीएम और प्रदेशाध्यक्ष का जिन मामलों पर ध्यान आकर्षित कराया गया था, उसके फॉलोअप पर बैठक में चर्चा हुई. (After advice of Delhi MPBjp active) (Marathon meeting of Madhya Pradesh BJP) (MPBJP cells and fronts meetings for eight hours)

Marathon meeting of Madhya Pradesh BJP
मध्य प्रदेश बीजेपी की मैराथन बैठक

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी ने सत्ता-संगठन में ज्यादा से ज्यादा तालमेल और जिला व ब्लॉक स्तर तक पदाधिकारियों की प्रभारी मंत्रियों से संवाद पर जोर दिया है. इसी को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक हुई. सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और मुरलीधर राव के साथ ही शिवप्रकाश के बीच बैठक से पहले अलग से चर्चा हुई. इसके अलावा हाल ही में ओबीसी आरक्षण का मामला फिर सामने आने और सुप्रीम कोर्ट के रुख को लेकर भी भाजपा आने वाले समय के लिये योजना तैयार कर रही है. बैठक में सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों को बुलाया गया. इनके अलावा सभी प्रदेश पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.

दिल्ली की नसीहत के बाद हलचल बढ़ी : दरअसल, दिल्ली में हुई बैठक में हाईकमान ने साफ कह दिया था कि एमपी में डेढ़ साल बाद होने चुनावों के मद्देनजर भाजपा की हालत में सुधार की सख्त जरूरत है. लिहाजा, भाजपा का प्रयास है कि इस राह में आने वाली चुनौतियों को अभी से चिन्हित करके दूर किया जाये. इसके बाद से भाजपा में हलचल बढ़ी है. इसी हफ्ते में सीएम शिवराज भाजपा कार्यालय में दो बार जा चुके हैं और लगातार संगठन महामंत्री के साथ वीडी शर्मा के साथ बंद कमरे में चर्चा कर चुके हैं.

एक साल के लिए कार्ययोजना बनाई : बीजेपी की बड़ी बैठक में सभी 7 मोर्चा और 14 प्रकोष्ठों के संयोजक, सह संयोजक और प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया. बैठक के पहले सत्र में लगातार दो घंटे तक मंथन चला. इसमें दिग्गजन नेताओं ने का उद्बोधन हुआ. मुरलीधर राव ने महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों पर समय सीमा में टारगेट पूरे न करने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की. पहले सत्र में सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की सामूहिक बैठक हुई और दूसरे सत्र में मोर्चा प्रकोष्ठों की अलग-अलग बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पूरे एक साल के लिए आगामी कार्ययोजना बनाई गई है. मोर्चा प्रकोष्ठ को कई तरह के कार्यक्रम और टारगेट दिए गए हैं. साथ ही सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों को जमीनी स्तर पर ज्यादा से ज्यादा काम करने और कार्यक्रम अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं. अभी हाल ही में मध्यप्रदेश बीजेपी ने अपने कई मोर्चा और प्रकोष्ठ में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. मोर्चा प्रकोष्ठ के पुनर्गठन के बाद यह पहली बैठक हुई है.

टिकट वितरण की नई गाइड लाइन: भाजपा में जो कारपेट बिछाएगा, वही नेता बनेगा, मुरलीधर राव के इस बयान से बड़े नेताओं के उड़े होश

दिग्विजय सिंह के ग्वालियर दौरे पर तंज कसा : दिग्विजय सिंह के ग्वालियर दौरे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का ग्वालियर चंबल में कोई दखल नहीं है. उनका कितना रुतबा है, वहां की जनता अच्छी तरह जानती है.इसके साथ ही वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के 10 लाख यानी 1 मिलियन फॉलोअर होने पर अपनी आईडी और सोशल मीडिया सेल को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि सोशल वालंटियर बीजेपी की अहम कड़ी. (After advice of Delhi MPBjp active) (Marathon meeting of Madhya Pradesh BJP) (MPBJP cells and fronts meetings for eight hours)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.