ETV Bharat / state

निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाजू वाली बिल्डिंग की 30 फीट ऊंची दीवार ढही, हादसे में एक मजदूर की मौत

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:13 PM IST

शहर के तुकोगंज थाना इलाके में एक निर्माणीधीन बिल्डिंग के बाजू वाली बिल्डिंग की दीवार अचानक गिर गई. इस दौरान हादसे में कई मजदूर घायल हो गए, वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई है.

accident in indore
30 फीट ऊंची दीवार ढही

इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना इलाके में एक निर्माणीधीन बिल्डिंग के पास पुरानी बिल्डिंग की करीब 30 फीट ऊंची दीवार भरभराकर गिर गई. इस दौरान हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह भी मौके पर पहुंचे. मंत्री तुलसी सिलावट ने घटना पर दुख जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश अधिकारियों को दिए हैं. वहीं मृतक के परिवार को एक लाख की सहायता राशि देने की भी घोषणा की. दूसरी तरफ हादसे पर कलेक्टर मनीष सिंह ने नाराजगी जताई और बिल्डर शैलेन्द्र जैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए.

हादसे में एक मजदूर की मौत

तीस फिट ऊची दीवार गिरी मजदूर पर

दरअसल तुकोगंज थाना क्षेत्र में शैलेश जैन नामक एक बिल्डर द्वारा बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था. इसी दौरान पड़ोस की बिल्डिंग की करीब 30 फीट ऊंची दीवार अचानक धाराशाई हो गई. हादसे के समय आठ से 10 मजदूर सरियों को बांधने का काम कर रहे थे. हालांकि जैसे ही बिल्डिंग ढही वैसे सभी मजदूर भाग खड़े हुए, लेकिन पंकज नाम का एक मजदूर इसकी चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में जिस मजदूर की मौत हुई है वह खरगौन का रहने वाला है.

कलेक्टर ने कहा- बिल्डर सुनिश्चित करें सुरक्षा

हादसे के बाद कलेक्टर ने आदेश दिया कि शहर की जितनी भी निर्माणाधीन बिल्डिंग हैं, वहां पर लेबर की सुरक्षा की जिम्मेदारी ठेकेदार और बिल्डर की रहती है. यदि इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई लापरवाही सामने आई, तो निश्चित तौर पर उसमें भी कार्रवाई की जाएगी. इंदौर शहर में जितनी भी निर्माणाधीन बिल्डिंग हैं, वहां पर प्रशासन के द्वारा औचित्य निरीक्षण किया जाता है और यदि लापरवाही वहां पर भी सामने आई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

महिला प्रोफेसर कार चालक ने बुर्जुग को मारी टक्कर, मौके पर मौत

मामले की बारीकी से जांच जारी

इस पूरे मामले में कलेक्टर ने संबंधित बिल्डर पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे. वहीं जानकारी के बाद एसपी आशुतोष बागरी ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी ने कहा कि नगर निगम द्वारा जो भी आवेदन दिया जाएगा उस पर जांच कर संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.