भोपाल। भोपाल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए जेपी अस्पताल में 240 बेड का का नया अस्पताल बनेगा. ये अस्पताल 5 मंजिला होगा. इसके बनने में 26 करोड़ रुपए खर्च होंगे. खास बात यह है कि इसमें वार्डों के साथ ही 4 ओटी बनाए जाएंगे और ब्लड बैंक की भी यूनिट होगी.
निर्माण के लिए जमीन समतल करने का काम शुरू : भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल यानी जेपी अस्पताल को और सर्वसुविधायुक्त किया जा रहा है. इसके लिए अस्पताल परिसर में ही एक नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार के सहयोग से इस नए अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. इस मामले में जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन व अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि जेपी अस्पताल परिसर में ही मुख्य ए ब्लॉक के पीछे खाली पड़ी जमीन पर इस पांच मंजिला अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन समतल करने का काम भी शुरू हो गया है. इस 5 मंजिल इमारत का निर्माण pui कर रही है, जो पीडब्ल्यूडी के अधीनस्थ एजेंसी है. इस अस्पताल के बनने में कुल 26 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसमें से 19 करोड़ राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि 7 करोड़ की राशि केंद्र के सहयोग से प्राप्त होगी.
ये सुविधाएं होंगी इस अस्पताल में : पांच मंज़िल जिला अस्पताल में कुल 240 बेड की सुविधा होगी. ग्राउंड फ्लोर पर कुल 30 बेड होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी और ट्रायल रूम भी होगा. साथ ही फीमेल इमरजेंसी वार्ड होगा. इसमें बेड की संख्या 10 होगी. इसके साथ मेल वार्ड में बेड की संख्या 10 और आइसोलेशन वार्ड में10 बेड होंगे. फर्स्ट फ्लोर पर 41 बेड होंगे. इसमें फीमेल के लिए 25 बिस्तर वाला सर्जिकल वार्ड होगा तो पुरुषों के लिए 10 बिस्तरों वाला आइसोलेशन वार्ड भी होगा. इसके साथ ही प्राइवेट वार्ड भी यहां होगा. इसमें बिस्तरों की संख्या 8 होगी.
सेकंड व थर्ड फ्लोर में ये होगा : सेकंड फ्लोर पर भी मेल सर्जिकल वार्ड होगा. इसमें बेड की संख्या 25, फीमेल सर्जिकल सर्जिकल वार्ड में भी 25 बेड होंगे. यहां भी 9 बेड का प्राइवेट वार्ड होगा. थर्ड फ्लोर पर 25 बेड और चार ओटी होंगे. चार अलग-अलग ऑपरेशन थिएटर बनाए जा रहे हैं. इसमें अत्याधुनिक सामानों के साथ ऑपरेशन की तमाम सुविधाएं होंगी. इसके साथ ही यहां भी 25 बेड का फीमेल सर्जिकल वार्ड भी होगा.
फोर्थ व फिफ्थ फ्लोर में ये सुविधाएं : फोर्थ फ्लोर पर भी 25 बेड का पुरुष सर्जिकल वार्ड होगा तो महिलाओं के सर्जिकल वार्ड की संख्या भी 25 रहेगी. फिफ्थ फ्लोर पर 33 बिस्तरों का वार्ड रहेगा. सबसे खास बात यह रहेगी कि यहां पर ब्लड बैंक भी बनाया जाएगा. जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना न पड़े और उन्हें अस्पताल में ही ब्लड आसानी से मिल जाए. नए अस्पताल के बारे में स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से इस अस्पताल में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. 5 मंजिला इस बिल्डिंग में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मरीजों के लिए हर सुविधाएं होंगी. अभी राजधानी के जेपी अस्पताल में 400 बेड हैं, ऐसे में 240 और बेड और हो जाने से इसकी संख्या 640 हो जाएगी. (240 bed new hospital in JP Bhopal) (New hospital of JP have 5 floor) (New hospital in JP in 26 crore)