ETV Bharat / state

मंत्री जी के बिगड़े बोल, प्रदर्शनकारियों को दी नौकरी से निकलवाने की धमकी, गिरफ्तारी की जमाई धौंस

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:10 PM IST

Minister OPS Bhadoria misbehave
मंत्री ओपीएस भदौरिया ने दी धमकी

भिंड जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया अपने रवैये के कारण फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने बंगले का घेराव करने आईं आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं को काम पर न लौटने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दे डाली.

भिंड। जिले के कोविड प्रभारी मंत्री और नगरीय प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी सरकार पर वैक्सीन खरीदने की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए थे. वहीं सोमवार को बंगले का घेराव करने पहुंचीं आशा कार्यकर्ताओं को मंत्री ओपीएस भदौरिया ने 24 घंटे में काम पर न लौटने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दे डाली.

मंत्री ओपीएस भदौरिया ने दी धमकी

जानकारी के अनुसार, सरकारी कर्मचारी घोषित किए जाने और पिछले वेतन का भुगतान समेत अपनी मांगों को लेकर बीते 1 जून से धरने पर बैठीं आशा और ऊषा कार्यकर्ताएं मेहगांव स्थित मंत्री ओपीएस भदौरिया के बंगले का घेराव करने और ज्ञापन देने पहुंची थीं. इस दौरान मंत्री के सामने नारेबाजी की तो मंत्री जी का पारा चढ़ गया और गुस्से में प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर बिगड़ गए.

मंत्री ने दे डाला अल्टीमेटम

ओपीएस भदौरिया ने प्रदर्शन कर रही आशा-ऊषा सहयोगिनी संगठन की कार्यकर्ताओं को 24 घंटे में काम पर वापस लौटने की चेतावनी दी. साथ ही झल्लाते हुए प्रदर्शन को लीड कर रहीं आशा-ऊषा संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव को धमकी दे डाली और कहा कि जहां जाओ वहां आ जाती हो. 24 घंटे में काम पर नहीं लौटी तो नौकरी से निकलवा दूंगा और अरेस्ट भी करवा दूंगा. मंत्री का बयान मीडिया के कैमरे में भी कैद हो गया है.

साध्वी प्रज्ञा ने पीसी शर्मा को दी धर्म परिवर्तन की नसीहत, दिग्विजय को बताया भ्रष्टाचार का महारथी

अरेस्ट कराने की भी धमकी

जिले में कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं ने सर्वे का काम बखूबी किया. वैक्सीनेशन के दौरान भी वे सक्रिय रहीं, लेकिन 1 जून से अपनी मांगों को लेकर वे प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर हैं. टीकाकरण महाअभियान में भी उनकी कमी खलती दिखाई दी. आशा-ऊषा सहयोगिनी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव ने बताया कि मंत्री से गुहार लगाने आई थीं, लेकिन मंत्री ने काम पर न लौटने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी. साथ ही अरेस्ट कराने का भी अल्टीमेटम दे दिया है.

MP में पहले दिन 15 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका, इंदौर में सवा लाख से ज्यादा का वैक्सीनेशन

बयान से पलटे मंत्री जी!

वहीं पूरे मसले पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया अपने बयान से पलटी मारते दिख रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने प्रदर्शन कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं की बात भोपाल तक पहुंचा दी है, जो भी समस्याएं हैं उनका जल्द निराकरण हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.