ETV Bharat / state

Exclusive: ईटीवी भारत से बोले मंत्री, बच्चों के भविष्य के साथ नहीं होने देंगे खिलवाड़, कोरोना ने बर्बाद की पढ़ाई

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 8:08 PM IST

Minister of State OPS Bhadauria
राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया

जिला अस्पताल परिसर के कुएं में दवाओं के हज़ारों इंजेक्शन कर्मचारियों ने डम्प किए थे. इस मामले के उजागर होने के बाद राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. स्कूल दोबारा खोले जाने को लेकर भी मंत्री ने सरकार का रुख साफ किया. जानिए क्या कुछ कहा मंत्री भदौरिया ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान...

भिंड। पीएम आवास योजना के हितग्राही संवाद कार्यक्रम में शामिल होने भिंड पहुंचे शिवराज मंत्रिमंडल के राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भिंड जिला अस्पताल में सामने आए दवा घोटाले पर चर्चा की. भिंड में हाल हाल ही में जिला अस्पताल स्थित कुएं में कर्मचारियों ने दवाओं के हजारों इंजेक्शन डम्प किए थे. जिसका वीडियो सामने आया था. इस मुद्दे पर मंत्री भदौरिया ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में आया है और ये एक बड़ी लापरवाही है. इस संबंध में वे जल्द कलेक्टर से बात कर विशेष जांच कराएंगे. जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

बच्चों के भविष्य से नहीं कर सकते खिलवाड़

मध्य प्रदेश में जल्द ही स्कूलों में एक बार फिर बच्चे कक्षा में बैठकर पढ़ाई करेंगे. 1 सितम्बर से स्कूल खोलने का फैसला सरकार ने लिया है. इस संबंध में जब राज्य मंत्री भदौरिया से सवाल किया तो मंत्री ने कहा कि, सरकार ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए 50 फीसदी क्षमता और कोरोना गाइडलाइन के साथ स्कूल खोलने का फैसला लिया है.

क्योंकि आम आदमी की जान की सुरक्षा के साथ बच्चों के भविष्य से भी खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. इसलिए अभिभावकों की सहमति के साथ बच्चे स्कूल जा सकेंगे. पहले ही कोरोना काल में पिछले एक साल से ज्यादा समय से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है.

मंत्री ओपीएस भदौरिया का हास्यास्पद बयान, कहा- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

बाढ़ सर्वे में नहीं होने देंगे गड़बड़ी

भिंड जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद हजारों परिवार के सामने जीवन यापन का संकट है. सरकारी मदद और प्रशासनिक व्यवस्थाएं उस स्तर पर नहीं हो रही जो होना चाहिए. ऐसे में सरकार द्वारा कराए जा रहे बाढ़ प्रभावितों के सर्वे में अनियमितताएं सामने आई है. रौन जनपद के बाढ़ प्रभावित पडौरा गांव में सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. जिनका आरोप है की सर्वे ठीक से नहीं किया गया. कई किसानों और प्रभावित लोगों के नाम सर्वे में शामिल नहीं किए गए.

स्कूल फीस माफ करने को लेकर अभिभावकों ने राज्य मंत्री का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में मंत्री भदौरिया ने कहा कि, वे खुद पडौरा गांव जाकर ग्रामीणों से मिलेंगे. साथ ही अधिकारियों को भी लेकर साथ में मुलाकात करेंगे. उन्होंने ईटीवी भारत पर विश्वास दिलाते हुए कहा है कि प्रभावित लोगों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. किसी भी तरह से सर्वे में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी.

Last Updated :Aug 28, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.