ETV Bharat / state

Mangal Vakri 2022 इस तारीख से मंगल चलेगा वक्री चाल, राशियों में होगी भारी उठा पटक! ऐसे करें मंगल मजबूत

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 6:44 PM IST

Mangal Vakri 2022: नवग्रहों में मंगल को उच्च स्थान प्राप्त है साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी मंगल को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है मंगल को लाल ग्रह के रूप में भी कहा जाता हैं (mars transit 2022 astrology) जिसे उग्र ग्रह भी माना जाता है. अगले माह यानी नवम्बर की 8 तारीख़ से मंगल वक्री (उल्टी) चाल चलेगा, (November 08 Mangal ka Vakri Chaal) जिसकी स्थिति अगले दो महीने 11 जनवरी 2023 तक रहेगी. मंगल को लेकर माना जा रहा है कि इसके ग्रह गोचर से (Mangal Grah Gochar 2022) कई राशियों के लिए भारी उठा-पटक का दौर शुरु हो सकता है. तो जानिए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से मंगल के वक्री चाल का असर किस पर क्या होगा. (Mangal ke Vakri Chaal ka asar) साथ ही जानें मंगल को मज़बूत करने के उपाय.

Mangal Vakri 2022
मंगल की वक्री चाल का राशियों पर असर

Mangal Vakri 2022: ज्योतिष में मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी है. मंगल सूर्य, चंद्रमा तथा बृहस्पति के मित्र हैं तो बुध और केतु के साथ इनका शत्रुवत संबंध है. शुक्र और शनि के साथ इनका संबंध तटस्थ है. मंगल मकर राशि में उच्च के होते हैं तो कर्क राशि में इन्हें नीच का माना जाता है. अगर व्यक्ति की कुंडली में मंगल अच्छा है तो वह काफी निडर और साहसी होता है लेकिन मंगल दोष से पीड़ित जातक को अपने वैवाहिक जीवन में कष्टों से लेकर दरिद्रता जैसे दु:ख उठाने पड़ते हैं. (mars transit 2022 astrology) (Mangal Grah Gochar 2022)

नेत्र और रक्त पर रहता है प्रभाव: नेत्रों और रक्त पर मंगल का प्रभाव रहता है. यदि यह दोनों अच्‍छे हैं तो मंगल भी अच्छा होगा. यह हमें साहस और निर्भिकता देते है. मंगल हमारे कंठ, सत्व, पराक्रम और गुदा को भी प्रभावित करता है.

किन राशियों के लिए लाभदायक होगी मंगल की वक्री चाल: मंगल की वक्री चाल सिंह, कन्या और कुम्भ राशि के लिए लाभदायक होने जा रही है. सिंह राशि वालों को मंगल की उल्टी चाल हर काम में सफलता दिलाएगी, भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा, परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों में सफलता मिलेगा. परिवार में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं. वहीं कुम्भ राशि के जातकों की ऊर्जा और उत्साह में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में बदलाव होने से आपको लाभ प्राप्त होगा. धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं. करियर में बेहतरी आ सकती है. गैरकानूनी काम से दूरी बनाएँ. वहीं कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल की उल्टी चाल से बनने वाला महापुरुष राजयोग कन्या राशि वालों को व्यापार में काफी लाभ दिला सकता है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को तरक्की मिलेगी. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन की सम्भावना है. निवेश करने से लाभ हो सकता है, संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है.

Diwali 2022: क्यों खास है दीपावली की रात काजल, इसके धार्मिक और वैज्ञानिक कारण, जानें कैसे बनाते हैं काजल

इन राशियों पर प्रतिकूल रहेगी मंगल की वक्री दशा: मंगल की वक्री दशा से मिथुन और मकर राशि के लिए उथल पुथल रहेगी, इस दौरान मिथुन राशि के जातकों को कुछ स्वास्थय संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. घर आदि खरीदना चाहते हैं तो इस विचार को मंगल की दशा बदलने तक टालें. मकर राशि के लोगों के लिए वक्री दशा में यात्रा खर्च में वृद्धि होगी. कार्यों में व्यवधान के कारण मन अप्रसन्न रहेगा. भाग्य में भी थोड़ा सा अवरोध दिखाई देगा, सुख के संसाधनों को लेकर भी मन अप्रसन्न हो सकता है. आय में कमी या रुकावट इस अवधि में हो सकता है. क्रोध पर नियंत्रण अवश्य रखें क्योंकि इस अवधि में क्रोध के कारण कुछ गलत निर्णय लिए जा सकते हैं. पेट की समस्या भी इस अवधि में बढ़ सकता है. माता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.

Surya Gochar 2022: तुला राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, जानिए किन राशियों को होगा लाभ, किन पर पड़ेगा दुष्प्रभाव

मंगल का किन क्षेत्रों में भी दिखेगा बड़ा असर: मंगल जैसे ही अपनी चाल को व्रकी करेंगे कई जगहों पर तात्कालिक रुप से बड़े बदलाव दिखने शुरु हो जाएंगे. जाहिर तौर पर इस दौरान लोगों को अपने खान पान से हरेक काम में लाल चीजों को लेकर सतर्कता बरतना होगा. इस दौरान कई वस्तुओं के दाम में भारी फेरबदल की संभावना है. कई कमोडिटी की चीजें महंगी होंगी वहींं धातुओं जिसमें सोना से लेकर तांबा तक शामिल है पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. इन पर महंगाई का तड़का लगेगा. अगर आपको जमीन जायजाद को लेकर डील करनी है तो खास ध्यान देंगे क्योंकि इनकी महंगाई आसमान छू सकती है.

मंगल को मज़बूत करने के उपाय: अगर आपको कुंडली में मंगल ग्रह खराब होने के संकेत मिल रहे हैं तो हनुमान जी की पूजा-अर्चना शुरू कर दें. मंगल को मजबूत करने के लिए स्नान करने के बाद लाल रंग के कपड़े धारण करें इसके बाद इस मंत्र का जाप करते हुए 3, 5 या 7 बार माला करें- ‘ओम क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नमः’, मंगलवार के दिन व्रत रखें. ऐसा करने से भी मंगल मजबूत होता है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को सिंदूर चढ़ाना शुभ माना जाता है. इस दिन सिंदूर में थोड़ा सा चमेली का तेल भी मिला दें. इससे भी मंगल मजबूत होता है. हनुमान जी को चोला चढ़ा सकते हैं. इससे भी लाभ मिलेगा.

Disclaimer: यह आर्टिकल ग्रह, नक्षत्रों के ज्योतिषिय गणना पर आधारित है. ज्योतिष के निजी आंकलन पर आधारित है. Etv Bharat इसके पूर्ण सत्य होने की पुष्टि नहीं करता. (mars transit 2022 astrology) (Mangal Grah Gochar 2022) (Mangal ka Vakri Chaal 2022) (Mangal Transit 2022 Astrology) (Mangal Vakri 2022) (Mangal ke Vakri Chaal ka asar) (zodiac signs prediction from November 08) (Mangal Vakri 2022 impact on zodiac signs) (November 08 Mangal ka Vakri Chaal)

Last Updated : Oct 19, 2022, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.