ETV Bharat / state

भिंड में ABCD कैटेगरी के तहत खुलेगा बाजार, जिला प्रशासन ने बनाई नई व्यवस्था

author img

By

Published : May 7, 2020, 6:05 PM IST

कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान भिंड में बाजार खुलेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है. बाजार खोलने के लिए एबीसीडी कैटेगरी के तहत एक व्यवस्था भी बनाई गई है. पढ़िए पूरी खबर...

BHIND
भिंड

भिंड। 45 दिन के बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने व्यापारियों को राहत देते हुए बाजार खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन इस दौरान अव्यवस्था ना फैलाई जाए इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं. बाजार को 4 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा किया गया है. इसके अलावा मुख्य बाजार भी खोल गया है, जिसे C 1- C 2 केटेगरी में रखा है. प्रशासन के इस फैसले पर दुकानदारों में भी मिली जुली प्रतिक्रिया है.

जनता कर्फ्यू यानी 22 मार्च से ही भिण्ड जिले के सभी बाजार और दुकाने बंद हैं. 3 मई को ग्रीन जॉन घोषित होने के बाद मिलने वाली रियायतों से जनता और दुकानदार काफी खुश थे, लेकिन इतने दिनों बाद बाजार खुलते ही कही लॉकडाउन का मकसद ही खत्म ना हो जाये या किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने 3 दिन का समय लिया और आज से हर जगह को अलग अलग कैटेगरी में रखा है.

हालांकि किराना, मेडिकल स्टोर, सब्जी, फल, कृषि उपकरण, कृषि मैकेनिकल कार्य, फोटोस्टेट, दूध, घी की दुकानें प्रतिदिन खोली जाएंगी. साथ ही होम डिलीवरी के जरिये भी समान डोर तो डोर पहुंचाने की व्यवस्था भी सुचारू रहेगी.

जिला प्रशासन ने रियायत और प्रतिबंधित वस्तुओं के लिए दुकान और बाजारों को 4 कैटेगरी ABCD में रखा है, जो इस प्रकार हैं.

  • A कैटेगरी

A केटेगरी में जिला प्रशाशन ने सभी अतिआवश्यक वस्तुओं की दुकानें, गली मोहल्लों और आवासीय परिसरों की एकल दुकाने रखी हैं. हालांकि ये एकल दुकाने सोमवार को बंद रहेंगी.

  • B कैटेगरी

नगर पालिका प्रशासन द्वारा भिण्ड शहर के फल मंडी अटेर रोड, लश्कर रोड, लहार रोड, महावीर गंज, किला बजरिया रोड, वाटर वर्क्स, कोतवाली चौराहा, परेड चौराहे से बस स्टैंड तक के बाजारों को B कैटेगरी में चिन्हित किया गया है. इन B कैटेगरी के बाजारों की एक साइड को B1 तथा दूसरी साइड को B2 में विभाजित किया है. B1 साइड की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी. वहीं B2 साइड की दुकानें बुधवार, शुक्रवार व रविवार को खुलेंगी.

  • C कैटेगरी

भिण्ड शहर के फ़्री-गंज, बताशा बाजार, राधेलाल गली,नई आबादी, हाउसिंग कॉलोनी, अग्रवाल धर्मशाला वाली गली, राज टॉकीज रोड, सदर बाजार, इमली वाली गली, गोल मार्केट, किरार मार्केट, कृष्णा टॉकीज वाली गली, भूता बाजार, पुस्तक बाजार, अम्बेडकर मार्केट, खण्डा रोड, बंगला बाजार तक के बाजारों को C कैटेगरी में चिन्हित किया गया है. इस कैटेगरी के बाजारों की एक साइड को C1 और दूसरी साइड को C2 में बांटा है. C1 साइड की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी वहीं C2 साइड की दुकानें बुधवार, शुकवार व रविवार को खुलेंगी.

  • D कैटेगरी

नाश्ता, पोहा, समोसा, मिठाई, चाट, पकौड़ी, चाय एवं सभी प्रकार के फास्टफूड, कोल्डड्रिंक्स, पान, गुटखा, मसाला, सिगरेट, बीड़ी, हेयर कटिंग सैलून आदि खाने पीने वाली वस्तुयें और नशे वाली चीजों की दुकानें नहीं खोली जाएंगी और न ही ठेलों के जरिये इनकी बिक्री होगी साथ ही कंजस्टेड इलाकों में बनी दुकाने भी इसी कैटेगरी में रखा गया है.

ABC के बाद D कैटेगरी पर किया जाएगा विचार

इन कैटेगरी के अलावा D कैटेगरी की दुकानों को खोलने पर ABC कैटेगरी की दुकान खुलने के हिसाब से मिले रेस्पॉन्स के आधार पर प्रशासन द्वारा बाद में विचार किया जाएगा. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को सख्त हिदायद दी गयी है कि वो सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करेंगे और कराएंगे. इसके लिए दुकानों के बाहर उन्हें बेरिकेडिंग करनी होगी.

एक साल में हो पाएगी नुकसान की भरपाई

सदर बाजार के कुछ दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन में व्यापार में उन्हें खासा नुकसान हुआ है, जिससे उबरने में उन्हें कम से कम एक साल लग जाएगा. वहीं कुछ दुकानदारों ने बताया कि अभी भी बाजार के कुछ दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे, प्रशासहन को इस पर ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.