ETV Bharat / state

Lokayukta Raid in Bhind: पूर्व सरपंच के फेर में फंसा राजस्व निरीक्षक, 7 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 1:01 PM IST

Lokayukta caught RI in Bhind: भिंड के रौन कस्बे में लोकायुक्त की टीम ने बुधवार सुबह एक राजस्व निरीक्षक को घूस लेते गिरफ्तार किया है, आरोपी ने फरियादी से पहले भी रिश्वत ली थी और दोबारा फिर एक काम के लिए घूस की डिमांड कर रहा था. लेकिन उसे रुपयों के बदले लोकायुक्त की कार्रवाई मिली.

Lokayukta caught RI in Bhind
भिंड लोकायुक्त छापा

भिंड में 7 हजार की घूस लेते गिरफ्तार हुआ आरआई

भिंड। सरकारी काम ख़ास कर राजस्व विभाग से जुड़े मामले जैसे ज़मीनी दस्तावेज, नामांतरण आदि बिना किसी परेशानी हो जाये ऐसा कम हो देखने को मिलता है, एक छोटे बाबू से लेकर बड़े पदों पर आसीन अधिकारी भी कई बार आरोपों में घिरे रहे हैं. भिंड के रेवेन्यू ऑफिसर यानि राजस्व निरीक्षक भी अपनी जिम्मेदारी के बलबूते दो नंबर कमाई करने के चक्कर में लोकायुक्त की कार्रवाई में पकड़े गए हैं, आरआई को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

पहले सीमांकन के बदले ली घूस, फिर नकल देने मांगी रिश्वत: दरअसल मामला जिले के रौन थाना इलाक़े का है, जहां के मूल निवासी राजू सिंह राजावत पूर्व सरपंच है, उनके ग्रह ग्राम पढ़ौरा में उनका खेत है. जिसका सीमांकन इसी अप्रैल माह में कराया था. फरियादी पूर्व सरपंच ने बताया कि "मेरे खेत का सीमांकन आरआई अशोक तेनवार द्वारा कराया गया था, उस समय भी आरोपी राजस्व निरीक्षक ने सीमांकन करने के लिए आठ हजार की घूस ली थी, लेकिन रिश्वत लेने के बाद भी सीमांकन की नकल देने में लगातार आनाकानी कर रहा था. जब परेशान होकर मैंने ने बात की तो आरआई ने नकल देने के बदले 10 हजार रुपय की मांग करने लगा."

फरियादी ने खटखटाया लोकायुक्त का दरवाजा: फरियादी ने आगे बताया कि "बार-बार रिश्वत की डिमांड से परेशान हो कर मैंने लोकायुक्त में शिकायत करने का फैसला लिया और ग्वालियर पहुंचकर लोकायुक्त पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद लिखित आवेदन करने के बाद टीम ने मुझे एक टेप रिकॉर्डर दिया, जिसमें मेरी और आरआई अशोक तेनवार से बातचीत करते हुए रिकॉर्डिंग कर ली. इस बातचीत में नकल दस्तावेज के बदले 7 हजार रुपय की डील पक्की गई."

Also Read:

लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार: लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र ऋषिश्वर ने बताया कि "इस वॉइस रिकॉर्डर में रिश्वत की बात दर्ज होने पर फरियादी ने वह रिकॉर्डिंग और रिकॉर्डर टीम के सुपुर्द किया था, शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त ने बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे 15 सदस्य टीम के साथ रोन कस्बे में तहसील परिसर के आवासी क्वार्टर में रह रहे आरआई अशोक तेनवार के घर के पास दबिश के लिए डेरा डाला और कैमिकल लगे 7 हजार रुपये देकर फरियादी को भेजा, जहां आरआई द्वारा घूस के रुपय लेते ही टीम ने मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी के हाथ धुलाये गये तो आरोपी के हाथ कार्निवल की वजह से लाल हो गए, जिसपर टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. लोकायुक्त टीम मौके पर ही अग्रिम कार्रवाई कर रही है."

Last Updated :Jul 12, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.