ETV Bharat / state

बौखलाहट की चौखट पर खड़ी है कांग्रेस! भिंड को मिली 65 करोड़ की बिजली परियोजना की सौगात, सिंधिया का विपक्ष पर वार

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 9:48 AM IST

भिंड में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बिजली विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहां उन्होंने जिलेवासियों को करीब 65 करोड़ की लागत की यह बिजली परियोजना की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट की चौखट पर खड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह के सूट सिलाने वाले बयान पर कहा कि दूसरों के प्रांगड़ में न झांके बल्कि टिप्पणी करने से पहले अपने प्रांगड़ में झांके.

scindia in bhind gifted 65 crore power project
भिंडवासियों को सिंधिया की बिजली प्रोजेक्ट की सौगात

सिंधिया ने कहा कांग्रेस रोष की दहलीज पर खड़ी है

भिंड। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को एक दिवसीय भिंड दौरे पर पहुंचे थे, यहां आयोजित बिजली विभाग के कार्यक्रम में वे शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भिंड की जनता को करीब 65 करोड़ रुपए की बिजली परियोजनाओं की सौगात दी है. वहीं दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष द्वारा की जा रही बयान बाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे कांग्रेस की बौखलाहट बताया है.

बिजली परियोजना की दी सौगात: भिंड में ऊर्जा विभाग की ओर से आयोजित आरडीएसएस विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था. इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को 64.57 करोड़ की लागत की यह बिजली परियोजना की सौगात दी. इस कार्यक्रम में मंच पर सिंधिया के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया समेत विधायक और नेता भी मौजूद रहे.

70 करोड़ की बिजली परियोजना से दूर होगा बिजली संकट: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि "मुझे इस बात की खुशी है कि आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास और प्रगति की ओर बढ़ रहा है. इसकी जो छड़ी है वो दिन प्रतिदिन भिंड जिले को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए संकलित है. आज हम लोगों ने जिले में करीब 70 करोड़ रुपए की बिजली परियोजना का भूमिपूजन किया है. जिलेभर में जगह जगह सब स्टेशन लगेंगे, करीब 700 किलोमीटर की लाइन में 33/11 KV फीडर की लाइन लगेगी. इसके साथ ही 200 ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जाएंगे, इसके लिए ऊर्जा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद है. पूर्व की योजनाओं को लेकर सीएम शिवराज ने घोषणा की है कि "भिंड को नगर निगम बनाया जाएगा, जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. अटेर में सिंचाई परियोजना का नेहरा नहर परियोजना के जरिए क्षेत्र के किसानों को अमृत मिलेगा, यही विकास और प्रगति की असली मुहिम और सबूत है."

भारत का विकास देख कमजोर महसूस करता है विपक्ष: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा, "विपक्षी दल बौखलाहट में रात के अंधेरे में मिलने की कोशिश कर रहे हैं. एक दूसरे से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि सब को पता है जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. विश्व स्तर पर अपना स्वाभिमान स्थापित कर रहा है, इसकी बौखलाहट में विपक्ष अपने आपको कमजोर पा कर हमेशा कुछ न कुछ करता रहता है."

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिग्विजय सिंह भूल गए शायद वे जनसंघ में थे: दिग्गी राजा के सूट वाले बयान को लेकर सिंधिया ने कहा, "बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, शायद दिग्विजय सिंह यह भूल गए हैं कि वो जनसंघ में थे, काफी समय हो गया है और शायद उन्हें अब याद दिलाना होगा की यहां पार्टी एकात्म मानववाद की पार्टी है, सेवाभाव की पार्टी है, यह पार्टी अंत्योदय का लक्ष्य लेकर चलती है. इस पार्टी वह कार्यकर्ता से ज्यादा बड़ी कोई उपाधि नहीं हो सकती. जिस पार्टी का प्रधानमंत्री भी अपने आप को देश के समक्ष प्रधान सेवक के रूप में प्रस्तुत करता है, ऐसे प्रधानमंत्री से शायद दिग्विजय सिंह जैसे लोगों को अभी भी थोड़ी सी सीख लेने की जरूरत है." वहीं सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "जहां तक विपक्ष की बात है कांग्रेस के एक-एक नेताओं की क्या महात्वाकांक्षा है ये मैं अच्छे से जानता हूं, इसलिए दिग्विजय सिंह जी कृपा करके दूसरों के प्रांगड़ में न झांके बल्कि टिप्पणी करने से पहले अपने प्रांगड़ में झांके."

नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष पर पलटवार: मीडिया द्वारा केंद्रीय मंत्री से जब नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के सिंधिया परिवार के बहाने BJP पर दिए गए राजशाही वाले बयान को लेकर जब सवाल किया गया तो सिंधिया ने कहा, "जहां तक नेता प्रतिपक्ष की बात है विपक्ष बौखलाहट की चौखट पर खड़ी हो चुकी है. अपना अस्तित्व खो चुकी है, जो कांग्रेस प्रात हक की लड़ाई को जनता की लड़ाई कहलाने की कोशिश कर रही है, जो कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो चुका है उस कांग्रेस का हर जमीनी नेता अलग हो चुका है आज कांग्रेस वह कांग्रेस नहीं रही जो पहले होती थी."

Last Updated : Apr 16, 2023, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.