ETV Bharat / state

आधी आबादी और अपराध! कहीं रेप पीड़िता से ठगी, कहीं अवैध शराब तस्करी से जुड़े तार, इंदौर में हिम्मत दिखा मनचले को सिखाया सबक

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 9:01 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश से महिलाओं को लेकर हर तरह की तस्वीर सामने आई. कहीं महिलाओं का सम्मान हुआ तो कहीं वो अपराध की शिकार हुईं.

international womens day
आधी आबादी और अपराध

भिंड/इंदौर। दुनिया भले ही आधी आबादी के सम्मान में महिला दिवस मना रही है. उन्होंने सशक्त और सबल बनाने की बातें हो रही हैं, लेकिन हकीकत ये है कि महिला अपराध में कमी नहीं आई है. इंदौर में जहां एक महिला के साथ फर्जीवाड़ा हुआ, वहीं एक मनचले से तंग आकर एक महिला ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं भिंड में आर्थिक तंगी से परेशान महिला अवैध शराब का धंधा करती पकड़ी गई है.

इंदौर में रेप पीड़िता से ठगी
भिंड में अवैध शराब के साथ महिला गिरफ़्तार
भिंड के दबोह स्थित कंजर डेरा इलाक़े में पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ़्तार किया है. बताया जा रहा है की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर करधन तालाब के पास पुलिस ने एक महिला को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ़्तार किया. गिरफ़्तार महिला का नाम सपना है जो कंज़र समाज से है और अवैध शराब की तस्करी कर घर का राशन-पानी चला रही है. महिला का पति बीमार है घर की माली हालत खराब है. सपना के मुताबिक़, उसने सरकारी योजनाओं के तहत पैसा जुटाने ऋण लेने का प्रयास किया था लेकिन राशन कार्ड ना होने से उसे किसी योजना का लाभ भी नहीं मिल सका. आख़िर में वह शराब माफिया के सम्पर्क में आ गयी और उनकी बातों में आकर उसने अवैध शराब का धंधा शुरू कर दिया.
इंदौर में महिला ने मनचले को चप्पलों से पीटा

इंदौर में महिला ठगी की हुई शिकार
इंदौर में कथित पत्रकारों द्वारा एक महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. 8 महीने पहले कथित पत्रकारों ने कलयुग की जलती मशाल के नाम से एक अखबार निकाला और इसके नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करने लगे. दरअसल, परदेशी पूरा थाना क्षेत्र के सोमनाथ की जुनी साल का पूरा मामला है जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि साल 2020 में उसने एमआइजी थाने में 4 आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस केस में कथित पत्रकारों ने महिला से मिलकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और उससे 3 लाख 75हजार रुपए ले लिए. जिसके बाद ना तो महिला का उन पत्रकारों ने कोई काम किया और ना ही महिला के पैसे लौटाए. दोनों कथित पत्रकार आशीष चौहान और राकेश परमार नंदा नगर के 11 नंबर रोड से अपना अखबार चलाते हैं परेशान होकर महिला ने परदेशीपुरा थाने में दोनों की नामजद शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शादी के लिए बेटी का सौदा! 16 साल की नाबालिग को माता-पिता ने 2 लाख में बेचा, 6 के खिलाफ FIR

मनचले को चप्पलों से पीटा
इंदौर में एक महिला को एक मनचले को जमकर चप्पलों से पीट डाला. दरअसल, युवक ने राह चलते छेड़छाड़ की थी, इसके बाद महिला ने हौसला दिखाते हुए मनचले को रोका और उसकी जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी. पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. मनचले की पिटााई के दौरान वहां पर लोगों की भीड़ लगा गई और घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.