ETV Bharat / state

मंत्री जी को कोरोना का डर नहीं, आगमन पर जुटी भारी भीड़

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 8:57 PM IST

कोरोना की तीसरी लहर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नवनियुक्त राज्य मंत्री के के आगमन पर कोरोना नियमों को नजर अंदाज करके जमकर भीड़ जुटाई गई. यहां तक की खुद मंत्री बिना मास्क के नजर आए.

Minister seen without mask
बिना मास्क के नजर आए मंत्री

भिंड। मध्य प्रदेश में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. (Corona cases in Madhya Pradesh) तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. सरकार ने सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है. लेकिन सरकार के इस आदेश की धज्जियां खुद उनके मंत्री उड़ा रहे हैं. भिंड के राजकुमार कुशवाहा राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद पहली बार भिण्ड पहुंचे. जहां ग्वालियर से भिंड तक उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कोरोना नियमों को ताक पर रखकर भीड़ जुटाई गई. जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने टेंट पंडाल लगाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान नवनियुक्त राज्य मंत्री के साथ पांच सैकड़ा गाड़ियों का काफिला चलता रहा.

बखूबी निभाएंगे नई ज़िम्मेदारी: कुशवाहा

कार्यक्रम के दौरान राजकुमार कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे प्रदेश के विकास के लिए बखूबी निभाएंगे. वहीं राज्य मंत्री ओपीएस भदोरिया ने मध्य प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन का शुक्रिया अदा किया.

कोरोना नियम क्या ​सिर्फ़ आम जनता के लिए

मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल केस 7 लाख 94 हजार के पार हो गए हैं. (7 lakh 94 thousand corona cases in MP) दूसरी तरफ ओमिक्रान ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसको लेकर सरकार ने नाइट कर्फ़्यू लगा दिया है. लोगों से कोविड प्रोटकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं नेताजी के कार्यक्रम में मास्क और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. खुद दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजकुमार कुशवाहा और राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया भी बिना मास्क के नजर आए. अब सवाल उठते हैं कि नियम क्या सिर्फ आम जनता के लिए हैं.

मिला राज्यमंत्री का दर्जा

वहीं सरकार ने निगम मंडलों में नियुक्तियां की है. जिसमें भिंड जिले को दो निगम मंडलों में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री दर्जा मिला है, जिसमें गोहद से पूर्व विधायक रणवीर जाटव को संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) और भिंड के राजकुमार कुशवाहा को बीज एवं फार्म विकास निगम उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) बनाया गया है. कुशवाहा उपचुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो कर मंत्री ओपीएस भदौरिया को समर्थन देने पर खूब चर्चा में आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.