सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, हालातों की ली जानकारी

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:37 PM IST

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने भिंड के अटेर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.

भिंड। जिले में बने बाढ़ के हालत के बाद प्रभावित हुए 12 से ज्यादा गांवों का जायजा लेने के लिए अटेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सहकारिता मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि जल्द बाढ़ के हालातों पर काबू पा लिया जाएगा.

12 से ज्यादा गांव प्रभावित

भिंड के अटेर से गुजरी चंबल नदी उफान पर चल रही है. पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिसकी वजह से अटेर अनुभाग के 12 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया अटेर पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, इसके बाद प्रभावित गांवों में जाकर हालातों का जायजा लिया. मंत्री ने नावली वृंदावन, मुकटपूरा समेत अन्य प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों के हालचाल जाने.

ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्होंने प्रभावित गांवों का दौरा किया है. प्रशासन ने समय रहते हालातों पर काबू पा लिया था. सीएम शिवराज के निर्देश पर प्रशासनिक अमला काम में जुटा हुआ है. प्रशासन का अमला राहत कार्य में जुटा है, लोगों के भोजन, पानी की व्यवस्था की जा रही है.

आसरे के लिए तत्काल 6000 रुपए की मदद

मंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया कि सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा तो देगी ही, लेकिन इस समय सिर पर छत से लेकर कपड़ों आदि की व्यवस्था सबसे पहले करना है. जिन लोगों के घर गिर गए उनके पास रहने के लिए अब घर नही है, पहनने को कपड़े नहीं है, जिसके लिए सरकार की तरफ से तुरंत 6 हजार रुपय की राशि दी जा रही है.

बाढ़ के बाद मुआवजों की मरहम

मंत्री भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ऐसे परिवार जिनके कच्चे या पक्के मकान बाढ़ में गिर गए या रहने लायक नही बचे हैं, पीएम आवास योजना के तहत उनके लिए सरकार पक्के मकान बनवाएगी. वहीं 6000 की तत्काल नगद मदद के अलावा प्रत्येक परिवार, चाहे वह एपीएल हो या बीपीएल सभी को मुफ्त 50 किलो राशन मुहैया कराया जाएगा.

लापरवाही की हद! उफनता नाला पार करने के दौरान पानी में बहा बाइक सवार युवक

साथ ही पशु हानि के लिए भी मुआवजे की व्यवस्था शासन की ओर से की जा रही है, जिसमें भैंस के लिए 36 हजार से लेकर अन्य मवेशियों के हिसाब से भी मुआवजे की घोषणा की है, जिसके लिए प्रशासन लगा हुआ है. किसानों की भी फसले बर्बाद हुई है ऐसे किसानों का भी जल्द सर्वे करवाकर फसल मुआवजा दिलाने की व्यवस्था की जाएगी.

एनडीआरएफ जवानों का सम्मान

मंत्री अरविंद भदौरिया ने NDRF और मिलिट्री की ओर से चलाए गए राहत बचाव अभियानों की तारीफ करते हुए कहा की उनकी मेहनत और व्यवस्था की वजह से बहुत सी जानें बची. जिसके लिए उन्होंने आभार जताया साथ ही NDRF जवानों का भी सम्मान किया.

रेस्क्यू के बाद राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ

अटेर में फंसे 221 लोगों को किया गया रेस्क्यू

चंबल और सिंध दोनों नदियों में आयी बाढ़ में देवदूत बनकर आए सेना के जवानों के अलावा एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अटेर क्षेत्र में बाढ़ के हालत बिगड़ने से पहले ही NDRF ने प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिए थे. NDRF ने करीब 221 लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. एनडीआरएफ टीम के साथ आए डेप्युटी कमांडेंट एमएन खामा ने बताया कि बाढ़ के हालत बिगड़ने पर उनकी टीम के साथ उन्हें एयरलिफ्ट कर अटेर लाया गया था.

रेस्क्यू के बाद राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ

इसके अलावा डेप्युटी कमांडेंट खामा ने बताया की अटेर प्रशासन, एनजीओ और वोलेंटियर के साथ डूब क्षेत्रों में बचे हुए लोगों तक लगातार राहत सामग्री और दवाइयां भी वितरित की जा रही है. साथ ही उन्होंने प्रशासन और अटेर के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पूरा सहयोग मिला जिसकी वजह से वे आसानी से बिना रुकावट अपना काम कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.