ETV Bharat / state

प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह का भिंड दौरा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 12:36 PM IST

बीजेपी के पूर्व विधायक और नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष पहली बार भिंड पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया.

State Vice President Chaudhary Mukesh Singh Chaturvedi
प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी

भिंड। बीजेपी के पूर्व विधायक और नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी के आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. स्वागत में ग्वालियर से लेकर मालनपुर, गोहद, मेहगांव और भिंड शहर में बैनर पोस्टर लगाए गए. चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी के साथ ग्वालियर से ही एक हजार से अधिक गाड़ियों का काफिला भी रहा.

State Vice President Chaudhary Mukesh Singh Chaturvedi welcomed
प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी का स्वागत

12 घंटे चला ऐतिहासिक स्वागत

मेहगांव के पूर्व विधायक और वर्तमान में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी अपना पद ग्रहण करने के बाद पहली बार भोपाल से भिंड पहुंचे . रात 9 ग्वालियर के बड़ा स्टेशन हनुमान मंदिर पर पहुंचे. जहां से एक हजार से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ भिंड के लिए रवाना हुए. भिंड सीमा में प्रवेश करने के साथ ही मालनपुर से लेकर भिंड तक उनका जोरदार स्वागत हुआ. चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी को दोपहर 2 बजे भिंड पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था, लेकिन 500 से अधिक स्थानों पर स्वागत के चलते रात 12 बजे उन्होंने भिंड में प्रवेश किया. कहीं तिलक लगाकर, तो कहीं फल और लड्डुओं से उन्हें तौला गया. रात 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

State Vice President Chaudhary Mukesh Singh Chaturvedi welcomed
प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी का स्वागत

चौधरी मुकेश सिंह ने ईटीवी भारत से की बातचीत

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. स्वागत पर खुशी जताते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार जताया.

नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत
और ज्यादा मजबूत होगा संगठन

भिंड जिले को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दो मंत्री मिले हैं. अब संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में भी भिंड के जनप्रतिनिधि का शामिल होना जिले को फायदा दिलाएगा. चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि भिंड को दो-दो मंत्री मिले हुए हैं. वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना सहयोग दे रहे हैं. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी में भी भिंड जिले को 2 उपाध्यक्ष मिले हैं. अब सभी मिलकर भिंड में भी बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाएंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में इसका फायदा मिलेगा.

शराब को लेकर दिए बयान पर सफाई

ग्वालियर से भिंड रवाना होने से पहले मीडिया में शराब को लेकर दिए बयान पर अपना रुख साफ करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने महज अपनी जरूरत के हिसाब से बयान काट लिया है. उन्होंने कहा कि उनका कहने का अभिप्राय महज इतना था कि लोग यदि शराब का सेवन करते है तो उन्हें वह भी सीमा में करना चाहिए.

पोस्टर विवाद पर बोले प्रदेश उपाध्यक्ष


पूर्व पीएम की प्रतिमा को बैनर पोस्टर से ढक कर अपमान करने को लेकर चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि, जब कोई बड़ा नेता आता है तो उसके समर्थक स्वागत करते है. ऐसे में कुछ कार्यकर्ताओं ने अति उत्साह में ऐसा कर दिया होगा. हालांकि उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं की भावनाएं किसी का भी अपमान करने की नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.