ETV Bharat / state

Bhind Police Action: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 तस्कर, अवैध हथियारों का जखीरा हुआ बरामद

author img

By

Published : May 14, 2023, 8:08 AM IST

Updated : May 14, 2023, 8:22 AM IST

Bhind Police Action
भिंड पुलिस के हत्थे चढ़े 3 हथियार तस्कर

भिंड जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने हथियार तस्करों से भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. साइबर सेल समेत चार थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से मामले में 3 तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 3 तस्कर

भिंड। जिले में अवैध हथियारों का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. हथियार माफियाओं को पुलिस का भी डर नहीं है जिसके चलते तस्कर आए दिन जिले में अवैध हथियारों को खपाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में एक बड़ी कार्रवाई को लेकर भिंड पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता के जरिए खुलासा किया है. भिंड एसपी मनीष खत्री ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.

साइबर सेल सहित चार थानों की पुलिस ने दी दबिश: एसएसपी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि मौ क्षेत्र में अमायन मोड़ की पुलिया पर कुछ लोग अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त की फिराक में खड़े हैं. जानकारी के आधार पर मौ, गोहद चौराहा, गोरमी और लहार पुलिस के साथ साइबर सेल ने मिलकर दबिश दी. जहां मौके पर तीन लोग मिले जिनके पास बैगपैक यानी पिट्ठू बैग थे. इनकी तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले.

ये हथियार पुलिस ने किए बरामद: आरोपियों के बैग से पुलिस को 1 फैक्टरी मेड बन्दूक 315 बोर की, 1 फैक्टरी मेड बन्दूक 12 बोर की, 2 हाथ की बनी बन्दूकें 315 बोर की, 1 हाथ की बनी फैक्टरी मेड बन्दूक 12 बोर की, 1 हाथ की बनी रिवाल्वर, 1 हाथ की बनी अधिया 315 बोर की, 12 देशी कट्टे 315 बोर के, कुल मिलाकर 19 हथियार और 15 जिन्दा राउण्ड मिले हैं. साथ ही आरोपियों से एक मोटर सायकिल भी जब्त की है.

Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

ग्वालियर में अवैध हथियार खपाने की थी प्लानिंग: पुलिस ने फिलहाल अवैध हथियारों के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में शंकर सिंह चौहान निवासी गौरई थाना रौन, कुबेर राजपूत निवासी राहवली बेहड़ थाना लहार और कैरी उर्फ दीपू यादव निवासी लहरपुरा है. सभी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने बताया कि उनके एक साथी के आने के बाद वे इन हथियारों को ग्वालियर में खपाने वाले थे. अब पुलिस पूरे मामले को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है कि ये हथियार वे कहाँ से लाये और कहाँ खपाने वाले थे. वहीं एसपी ने कार्रवाई में शामिल पूरी टीम के लिए 10 हजार के इनाम की घोषणा भी की.

Last Updated :May 14, 2023, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.