भिंड। बूथ कैप्चरिंग की शिकायतों के बाद भिंड जिले के अटेर विधानसभा सीट के किशुपुरा में फिर से मतदान हो रहा है. मतदान तो शांतिपूर्ण चल रहा है. लेकिन कुछ लोग फिर से गड़बड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने युवक ने बूथ केंद्र पर ही एक पार्टी का प्रचार कर रहे युवक को पकड़ा है. युवक को बूथ केंद्र से पकड़ कर बाहर निकाला गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने भेजा है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रिपोलिंग से मतदाता खुश नहीं : बता दें कि अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशुपुरा मतदान केंद्र 71 पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. यहां मतदान तो 17 नवंबर को ही पूर्ण हो चुका है. लेकिन उस दौरान कुछ लोगों ने गड़बड़ी की थी. इसलिए एक बार फिर मतदान कराया जा रहा है. फिलहाल यहां पुख्ता सुरक्षा प्रबंध के बीच लोग शांति से वोट डाल रहे हैं. वहीं, मतदाता इससे खुश नहीं हैं. बता दें कि यहां पर हुई गड़बड़ी की शिकायतें निर्वाचन आयोग को मिली थीं.
ALSO READ: |
कर्मचारियों पर गिरी गाज : गौरतलब है कि बूथ कैप्चर की घटना के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. किशुपुरा मतदान केंद्र में निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चारों कर्मचारियों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं. यहां असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कैप्चरिंग कर निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित की थी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में एक ही व्यक्ति द्वारा वोट डाले जा रहे थे. इसके बाद बीजेपी की शिकायत और चुनाव ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने पूरे प्रदेश में इसी एक मात्र पोलिंग सेंटर पर पुनर्मतदान का फैसला लिया गया.