ETV Bharat / state

Bhind News: नाले की सफाई को लेकर हुआ विवाद, पार्षद समर्थक और लोगों में खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:18 PM IST

नगर पालिका क्षेत्र के एक वार्ड में नाले की सफाई को लेकर पार्षद समर्थक और लोगों में विवाद हो गया. इस दौरान देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. इस खूनी संघर्ष में पार्षद पति समेत 10 लोग घायल

Bhind News
नाले की सफाई को लेकर हुआ विवाद

नाले की सफाई को लेकर हुआ विवाद

भिंड। नगर पालिका क्षेत्र में एक वार्ड के लोगों ने नाले की सफाई को लेकर आनाकानी करने पर मारपीट कर दी. घटना में पार्षद समर्थक लोग भी जवाबी हमले में उतरे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें पार्षद पति भी शामिल है. फ़िलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. वहीं खूनी संघर्ष का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भिंड नगर पालिका क्षेत्र में गंदगी का अंबारः बता दें एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छता सर्वेक्षण जैसी मुहीम चला कर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है. वहीं, भिंड नगर पालिका क्षेत्र में कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इससे भी बदतर हालत शहर के नालों का है. इन नालों के आसपास रहने वाले लोग गंदगी और दुर्गंध से परेशान रहते हैं. वार्ड 10 में भी ऐसे ही हालत हैं जिसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने पार्षद से भी शिकायत की है. लेकिन किसी शिकायत का कोई हल नहीं निकलना. इसके कारण लोगों का गुस्सा खूनी संघर्ष में बदल गया.

खूनी संघर्ष में 10 लोग घायलः वहीं, जब संतोष नगर के स्थानीय लोगों ने नाले की सफाई को लेकर पार्षद ममता शाक्य के पति रामहेत शाक्य से सफाई कराने को कहा, लेकिन पार्षद पति की बातों से असंतुष्ट लोगों ने जब सफाई का दबाव बनाया तो बात विवाद में बदल गई और कुछ ही देर में विवाद में पार्षद ममता शाक्य और उनके समर्थक के साथ वार्डवासियों की हाथापाई हो गई और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. इस खूनी संघर्ष में पार्षद के परिजन समेत कुल 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच : मामले को लेकर स्थानीय घायल लोगों ने पार्षद पति पर दबंगई का आरोप लगाया है. वहीं, पार्षद ममता शाक्य के घायल पति रामहेत शाक्य का कहना है कि बरसात के चलते सफाई के लिए मजदूर न मिलने की वजह से सफाई नहीं हो पाई थी. उन्होंने लोगों से कहा था कि वे जल्द ही मजदूर लाकर सफाई करवा देंगे, लेकिन लोगों ने उनकी बात नहीं मानी और जबरन विवाद और मारपीट की है. वहीं, इस घटना के बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर तस्दीक के लिए पहुंची थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों का शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.