Bhind MP : भिंड जिले के नगरीय निकायों में अध्यक्ष के चुनाव आज, BJP पर भारी दिख रही है Congress

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 12:13 PM IST

Bhind district urban bodies election

भिंड जिले में आज नगरीय निकायों में अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है. भिंड और लहार नगर पालिका सहित 6 नगर परिषदों में भी अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्षद वोट करेंगे. इस बार के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए टक्कर के होने वाले हैं जहां पंचायत चुनाव में बीजेपी भारी पड़ी तो अब नगरीय निकाय में कांग्रेस का दबदबा नजर आ रहा है. (Bhind district urban bodies election) (Election of chairman in Bhind) (Congress looking heavy on BJP)

भिंड। भिंड जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बाद पहले चरण का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें दो नगर पालिका और 6 नगर परिषदों में पार्षद अपना अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इस बार लहार नगर पालिका के 15 वार्डों में हुए पार्षदों के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का सफ़ाया कर दिया. 14 कांग्रेसी पार्षदों के साथ एक निर्दलीय कांग्रेस समर्थक पार्षद क्लीनस्वीप में अपना अध्यक्ष बनाएंगे.

ये हैं समीकरण : लहार से कांग्रेस पार्षद मिथिला दोहरे का नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने आया है. भिंड में कम पार्षदों के बाद भी कांग्रेस का पलड़ा भारी है. भिंड नगर पालिका में भी 39 वार्डों के बीजेपी कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. 15 पार्षदों के साथ भाजपा और 12 पार्षद कांग्रेस के जीते थे, जबकि 4 वार्ड बसपा के थे. ऐसे में बीजेपी का भारी पलड़ा आज सुबह अचानक वार्ड 4 से बीएसपी पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने के साथ डगमगा गया है, क्योंकि खबर यह भी आ रही है कि निर्दलीय 8 में से ज़्यादातर कांग्रेस के सम्पर्क में हैं.

बीजेपी को क्रॉस वोटिंग का डर : वहीं बीजेपी के कुछ पार्षद क्रॉस वोटिंग भी कर सकते हैं. ऐसे में अब कांग्रेस बीजेपी को पीछे छोड़ अपना अध्यक्ष बना सकती है जिसके लिए सुनीता वाल्मीक का नाम साफ हो चुका है. गोरमी में भाकपा पार्षद ने छोड़ा साथ कांग्रेस में शामिलगोरमी नगर परिषद में भी बीजेपी की हालत डामाडोल है, पहले ही 15 में से 7 पार्षद कांग्रेस के हैं ऊपर से बीजेपी के 4 पार्षदों में से एक पार्षद उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी को लेकर पार्टी से विरोध कर आज सुबह कांग्रेस में शामिल हो चुके है और कांग्रेस के कुछ पार्षदों के साथ गायब हैं और अब सीधा सम्मेलन में पहुँचेंगे.

निर्दलियों पर रहेगा दारोमदार : अन्य नगरीय निकाय आलमपुर, दबोह, मौ, फूप और मालनपुर में भी कांग्रेस भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, हालाँकि अध्यक्ष पद की दावेदारी में पार्टियाँ निर्दलीय पार्षदों की मेहरबानी के भरोसे रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.