ETV Bharat / state

रेत के अवैध खनन के खिलाफ भिंड प्रशासन का एक्शन, सिंध किनारे पकड़े 26 ट्रक और 6 ट्रैक्टर

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 10:46 PM IST

भिंड में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर इतनी बड़ी कार्रवाई हो रही है. सिंध नदी के किनारे कार्रवाई करने गयी टीम ने मौके से दो दर्जन से ज्यादा ट्रक और करीब आधा दर्जन रेत के ट्रैक्टर मौके से पकड़े हैं. बाद में माइनिंग टीम भी पहुंची है. अभी इलाके में सर्चिंग जारी है. (sand mining in bhind)

illegal sand mining
भिंड अवैध खनन

भिंड। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर माइनिंग विभाग की निष्क्रियता और जिले में चल रही रेत के अवैध खनन की पोल खोल कर रख दी है. सिंध नदी के किनारे कार्रवाई करने गयी टीम ने मौके से दो दर्जन से ज्यादा ट्रक और करीब आधा दर्जन रेत के ट्रैक्टर मौके से पकड़े हैं. बाद में माइनिंग टीम भी पहुंची है. अभी इलाके में सर्चिंग जारी है. (sand mining in bhind)

bhind police
भिंड पुलिस ने रात में की कार्रवाई

एसपी कलेक्टर की देखरेख में छापा
अमायन क्षेत्र के बरेठी खुर्द, बछरेठा और अजिता में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई की गई है. क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की सूचना पर भिंड कलेक्टर, एसपी मय दल बल के साथ अचानक सिंध नदी किनारे बछरेठा ग्राम पहुंचे, जहां नदी के किनारे कुछ ट्रक और ट्रैक्टर पकड़े. इनमें कुछ रेत से भरे थे, जबकि कुछ खाली थे. इसके बाद टीम बरेठी खुर्द, बछरेठा और अजीता भी पहुंची. यहां सिंध किनारे और बीहड़ों में छिपे कई ट्रक और ट्रैक्टरों को मौके से पकड़ा गया. (bhind collector caught mining vehicles)

अंदरूनी इलाकों में भी हो रही सर्चिंग
डीएसपी हेडक्वार्टर अरविन्द शाह के मुताबिक माइनिंग टीम मौके पर है. कार्रवाई की जा रही है. अब तक अलग-अलग स्थानों से 26 ट्रक और 6 ट्रैक्टर पकड़े हैं. कई जगह रेत के डम्प भी मिले हैं. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. यह पूरा सर्कल करीब 15 किलोमीटर का है. ऐसे में अलग-अलग टीम बनकर इंटरनल एरिया में भी सर्चिंग की जा रही है. अंधेरा होने की वजह से थोड़ी परेशानी है. (bhind police investigation)

देवास खनिज और परिवहन विभाग की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, अवैध रेत के 21 डंपर जब्त

लम्बे अरसे के बाद भिंड में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर इतनी बड़ी कार्रवाई हो रही, लेकिन सवाल पुलिस और माइनिंग विभाग पर भी खड़े होते हैं कि सिंध किनारे के थाना क्षेत्रों में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध खनन और परिवहन पाया गया है. उस क्षेत्र के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी अनजान कैसे रहे. खासकर तब जब जिले में चल रहे अवैध खनन और परिवहन पर हाईकोर्ट तक संज्ञान ले चुका है. कलेक्टर को भी नोटिस जारी हो चुका है. जनहित याचिका लहार से कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने लगायी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.