ETV Bharat / state

बैतूल: पिता से हुआ विवाद फिर बिछीं लाशें, आरोपी फरार

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 8:18 PM IST

बैतूल में बेटे ने अपने ही वृद्ध पिता और पड़ोस की दो महिलाओं की हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है

concept image
सांकेतिक चित्र

बैतूल। लॉकडाउन के दौरान ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. मंगलवार की दोपहर को जयप्रकाश वार्ड में एक युवक ने अपने वृद्ध पिता और पड़ोसी दो महिलाओं की हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के कई दल जुटे हुए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक संतु पारदे ने अपने पिता फत्तू पारदे, पड़ोसी महिला गुंता झरबड़े 60 साल और उसकी बहु ऋतु झरबड़े 28 साल की रॉड मारकर हत्या कर दी.

आश्रम से भागी तीन बांग्लादेशी युवतियां, देह व्यापार के आरोप में किया था गिरफ्तार

पिता से हुआ विवाद फिर बिछी लाशें

पुलिस का कहना है कि विवाद किस बात पर हुआ यह अभी साफ नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि संतु बदमाश प्रवत्ति का है, जबकि वह मानसिक रूप से कमजोर भी है. आज उसके पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बीच वहां पड़ोसी गुंता और ऋतु पहुंच गयी. इस विवाद में संतु ने पिता फत्तू को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक ने गंभीर हालत में अस्पताल में दम तोड़ा जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गयी थी.

बैतूल में ट्रिपल मर्डर

हत्या के कारणों का पता नहीं

एसपी सिमाला प्रसाद और एसडीओपी नितेश पटेल ने मौके का मुआयना किया. शवों को जिला अस्पताल मर्चरी भेज दिया गया है, जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, घटना गंज थाना इलाके की है. घटना के बाद एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि युवक पिता सहित दो महिलाओं की हत्या कर फरार हो गया है. किन कारणों से हत्या की है, यह पता नही चल सका है, आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है आरोपी के पकड़ाने के बाद हत्या की वजह का पता चल पाएगा.

Last Updated :Apr 20, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.