ETV Bharat / state

अंधे कत्ल की वारदात को पुलिस ने सुलझाया, किसान को जिंदा जलाने वाला आरोपी गिफ्तार

author img

By

Published : May 3, 2022, 2:09 PM IST

बैतूल में किसान को जिंदा जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. गांव में गेहूं की पराली जलाने को लेकर दो किसानों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें एक किसान ने दूसरे किसान को आग में धकेल कर जिंदा जलाया. (betul accused burnt farmer alive arrested)

betul accused burnt farmer alive arrested
बैतूल के आरोपी ने किसान को जिंदा जलाया

बैतूल। आठनेर थाने के हिडली गांव में गेहूं की पराली जलाने को लेकर दो किसानों के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक आ गई. मामला तूल पकड़ते ही एक किसान ने दूसरे किसान को जिंदा जलाया दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (betul accused burnt farmer alive arrested)

बैतूल के आरोपी ने किसान को जिंदा जलाया

आग में धक्का देकर जिंदा जलाया: 20 अप्रैल को गेहूं की पराली जलाने को लेकर दो किसानों में विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ा कि एक किसान ने दूसरे किसान के साथ मारपीट कर आग में धकेल कर जिंदा जला दिया. आठनेर थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने खुलासा करते हुए कहा कि हिडली निवासी सुदामा जीतपुरे के परिजनों ने आठनेर थाना में शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि मृतक किसान रोज सुबह तोयाढाना स्थित खेत जाता था. रोजाना शाम 6 तक लौटकर आ जाता था. घटना वाली रात 9 बजे तक किसान के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.

परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज: किसान की तलाश के दौरान परिजनों को खेत में चाभी लगी मोटर साइकिल खड़ी दिखाई दी. साथ ही खेत पूरी तरह से जला हुआ दिखाई दिया. कुछ दूर बढ़ने पर मृतक किसान के परिजनों को नाले की ओर से कुछ जलने की दुर्गंध आई. वहां जाकर देखने पर परिजनों को किसान का जलता हुआ शव मिला. इस पर तत्काल ही 100 डायल को सूचित किया गया. सुदामा के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की, जांच में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

जबलपुर में जादू-टोना बन रहा हत्या की वजह, 10 दिन में गईं 3 जानें, जानें क्या कहते हैं मनोवैज्ञानिक

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: अंधे कत्ल की इस वारदात को थाना प्रभारी जंयत मर्सकोले, सब इंस्पेक्टर आदित्य करदाते और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से सुलझा लिया गया. पुलिस ने सुदामा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी चुन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि मृतक किसान द्वारा जलाई गई पराली से उसके खेत की झोपड़ी जल गई थी. सुदामा से झोपड़ी का हर्जाना मांगने गया था, इस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई और घटना घट गई. पुलिस द्वारा आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.