ETV Bharat / state

MP Election 2023 के पहले भाजपा को झटका, बैतूल जिला महामंत्री राहुल चौहान ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अब निर्दलीय लड़ेगे चुनाव

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 10:38 PM IST

बैतूल में भाजपा को बड़ा झटका लगा है, जहां भाजपा जिला महामंत्री राहुल चौहान ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल अब राहुल चौहान भैंसदेही से निर्दलीय चुनाव लगेंगे.

Rahul Chauhan resigns from bjp
राहुल चौहान ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

बैतूल। शहर में भाजपा जिला महामंत्री राहुल चौहान ने शुक्रवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया, भैंसदेही विधानसभा से टिकट न मिलने को लेकर बगावत करते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है. अब वे भैंसदेही से निर्दलीय चुनाव लगेंगे, भाजपा जिला महामंत्री राहुल चौहान के इस्तीफा दिए जाने से भाजपा को झटका लगा है.

भाजपा जिला महामंत्री राहुल चौहान ने पार्टी जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला को अपना इस्तीफा दिया है, सौंपे गए इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि "मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और जिला महामंत्री के पद से स्वेच्छा से त्याग पत्र दे रहा हूं. पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया, जो संगठन के उत्तरदायित्वों का अवसर दिया, इसके लिए मैं सभी साथियों और वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करता हूं." अंत में उन्होंने इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है.

MP Election 2023
राहुल चौहान ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

अजय शाह को टिकट देने पर छोड़ी थी कांग्रेस: कोरकू समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले दामजीपुरा के धाकड़ कांग्रेसी विधायक रहे स्व. सतीश चौहान की क्षेत्र में गहरी पैठ है, उनके पुत्र राहुल चौहान भी वर्षों तक कांग्रेस के सिपाही रहे, लेकिन वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित होने के बाद अजय शाह को टिकट दिए जाने से नाराज होकर कुछ वर्षों बाद उन्होंने कांगे्रस से इस्तीफा दिया था.

Must Read:

भाजपा ने कोरकू समाज के युवा नेता को हाथों हाथ लिया और जिलाध्यक्ष के बाद सबसे पावरफूल माने जाने वाले महामंत्री के महत्वपूर्ण पद पर नवाजा गया. इसी के बाद से राहुल के भैंसदेही से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही थी, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह चौहान पर भरोसा जताते हुए गत माह उनकी उम्मीदवार पर मोहर लगा दी। बस यहीं से राहुल की नाराजगी शुरू हुई और शुक्रवार मामला इस्तीफा पर पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.