ETV Bharat / state

फेसबुक फ्रेंड से शादी रचाने पहुंची 3 बच्चों की मां, प्रेमी ने किया पुलिस के हवाले

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 7:49 PM IST

उत्तर प्रदेश से एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ शादी रचाने के लिए बैतूल पहुंच गई. जैसे ही युवक के महिला की हकीकत पता चली, उसने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों के बीच फेसबुक के जरिए प्यार हो गया था, महिला ने खुद को 19 वर्षीय बताया था, साथ ही शादी और बच्चों के बारे में उसने युवक को कोई जानकारी नहीं दी थी.

married woman reached to marry facebook friend
शादी रचाने के लिए पहुंची शादीशुदा महिला

बैतूल। बैतूल जिले से अनोखा मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां को फेसबुक पर प्यार हो गया और शादी करने के लिए 750 किमी की दूरी तय कर युवक के घर पहुंच गई. शक होने पर युवक ने पड़ताल की, तो पता चला कि, जिस महिला से वो शादी करने वाला है, उसकी पहले ही शादी हो चुकी है.

सोशल मीडिया पर हो गया प्यार

फेसबुक फ्रेंड से शादी करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन इस तरह का फ्रॉड कम ही देखने को मिलता है. जिले के एक गांव में रहने वाले 21 वर्षीय संदीप ने बताया कि, महिला से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी, जिसने अपनी उम्र 19 वर्ष बताई थी. दोनों के बीच व्हाट्सएप, फोन और वीडियो कॉल पर बाते होने लगी. बातें इस कदर बढ़ीं कि दोनों को सोशल मीडिया पर ही प्यार हो गया.

पढ़े: फेसबुक पर शादी का झांसा देकर महिला से बनाए शारीरिक संबंध, जांच में जुटी पुलिस

9 अक्टूबर 2020 को युवती उत्तर प्रदेश के महू से 750 किलोमीटर का सफर तय कर भोपाल आ गई, जहां युवक को बुलाकर महिला ने बैतूल जाकर शादी करने का प्रस्ताव रखा, दो दिन तक टालने के बाद युवक ने युवती से आधार कार्ड और अन्य आईडी कार्ड मांगे, जिसे उसने नहीं दिखाया. इस दौरान युवक उसे आधार कार्ड बनवाने के बहाने बैतूल लेकर आ गया. यहां उसे सीधे महिला डेस्क को सौंप दिया गया, जहां पूछताछ में खुलासा हुआ कि, युवती की उम्र 25 वर्ष है, जो तीन बच्चों की मां है. महिला द्वारा बताया गया कि, उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. इसलिए उसने यह कदम उठाया. वहीं पुलिस ने महिला के पति और पिता को इस मामले की सूचना देकर बैतूल बुलाया है.

महिला सेल की डीएसपी संतोष पटेल का कहना है कि, महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं इस तरह की घटना से लोगों को सबक लेना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर कई तरह के फर्जीवाड़े होते हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.