ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री को कंगना का जवाब, मैं ठुमके नहीं हड्डियां तोड़ती हूं

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:21 AM IST

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के बयान पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने जवाब दिया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा है कि वो एक राजपूत महिला हैं, वो हड्डियां भी तोड़ देती हैं.

Kangana and PANSE
कंगना औऱ पांसे

भोपाल। अभिनेत्री कंगना रनौत और विवादों का चोली दामन का साथ है. जहां भी कंगना जाती हैं, विवाद उनके पीछे-पीछे चला जाता है. इसी तरह इन दिनों अभिनेत्री अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश आईं हुईं है. कंगना के प्रदेश में आते ही आए दिन कोई ना कोई विवाद सामने आ रहे हैं. इसी तरह बीते दिन पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें नाचने गाने वाली बताया. वहीं इस पर कंगना भी कहां चुप रहने वालीं थी. तो कंगना ने भी ट्वीट कर पांसे को उनके बयान का जवाब दे दिया.

मैं हड्डियां तोड़ देती हूं

कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि जो कोई भी मूर्ख है, वह नहीं जानता है कि मैं कोई दीपिका-कटरीना या आलिया नहीं हूं, मैं ही एक अकेली अभिनेत्री हूं जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया. मैं ही इकलौती एक्टर्स हूं, जिसने बड़े-बड़े खान और कपूर के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया. कंगना ने लिखा की मैं एक राजपूत महिला हूं, जो दूसरों की हड्डियां तोड़ देती है.

Kangana tweet
कंगना ट्वीट

कंगना को बताया था नाचने गाने वाली

दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री सुखेदव पांसे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. वे बढ़ती महंगाई, तीन कृषि कानून वापस लेने और बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कलेक्टर से चर्चा के दौरान कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें नाचने गाने वाली बताया था.

सुखदेव पांसे का बयान

पूर्व मंत्री का कंगना पर बेतुका बयान, 'वो तो नाचने गाने वाली है'

विरोध करना हमारा अधिकार

पूर्व मंत्री पांसे ने कहा था कि नाचने गाने वाली एक औरत ने किसानों के स्वाभिमान को ट्वीट कर ठेस पहुंचाती है. जब उस किसान के सम्मान में हमारे कांग्रेसी शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करते हैं तो पुलिस उनके ऊपर लाठीचार्ज करती है. सुखदेव पांसे ने कहा कि विरोध करना लोकतंत्र में हमारा अधिकार है.

घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस ने जताया था विरोध

बता दें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया था. इस दौरान गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. इसी बीच कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी के बहारों की बौछार भी की थी.

कांग्रेस के विरोध पर कंगना का सवाल, क्या वे अपने लिए नहीं कर सकते प्रदर्शन?

किसानों को आतंकवादी और चीन का एजेंट बताया था

कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर एकाउंट से किसानों को आतंकवादी और चीन का एजेंट बताया था. जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. बैतूल में भी किसान कांग्रेस ने गुरूवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनका यह ट्वीट देश के अन्नदाता का अपमान है. कार्यकर्ताओं ने उनके इस ट्वीट पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

गृह मंत्री ने ना डरने की कही थी बात

कंगना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध बढ़ता देख प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कंगना रनौत का साथ देने के लिए मैदान में आ गए थे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया था. कांग्रेसियों के फिल्म की शूटिंग रोकेने के आवेदन के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैं खुद उनसे बात करूंगा. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार कंगना के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.