ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 24 फरवरी तक पंचवेली एक्सप्रेस और भंडारकुंड-छिंदवाड़ा-बैतूल एक्सप्रेस रद्द

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:41 PM IST

भारतीय रेलवे ने 24 फरवरी तक पंचवेली एक्सप्रेस एवं भंडारकुंड-छिंदवाड़ा-बैतूल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक ने इस संबंध में जानकारी दी है साथ ही रतलाम मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने कुछ और ट्रेनों को रद्द किया है.

anchvalley express cancelled
बैतूल रेलवे स्टेशन

बैतूल। भारतीय रेलवे ने 24 फरवरी तक पंचवेली एक्सप्रेस एवं भंडारकुंड-छिंदवाड़ा-बैतूल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. ट्रेनों के रद्द होने के कारण बैतूल जिले के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस बारे में रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल, अशोक कटारे ने बताया कि रतलाम मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने ट्रेनों को रद्द किया है. इसी के चलते बैतूल में रुकने वाली इंदौर-छिंदवाड़ा-भंडारकुंड-पंचवेली एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दिया है. यह ट्रेन 24 फरवरी तक रद्द रहेगी. पंचवेली एक्सप्रेस का बैतूल सहित जिले के आमला, घोड़ाडोंगरी, बोरदेही और मरामझिरी में स्टापेज है। इसके साथ ही बैतूल छिंदवाड़ा भंडारकुंड एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। वहीं, जबलपुर से अमरावती जाने वाली जबलपुर अमरावती ट्रेन को 12 फरवरी को अमरावती की जगह केवल नागपुर तक ही चलाया जाएगा.

MP: रेल बजट में मध्यप्रदेश के हिस्से में 13607 करोड़ का बजट, WCR को मिले 8 हजार 874 करोड़

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  1. 19344 भंडारकुंड_ छिंदवाड़ा_ इंदौर -- पंचवेली एक्सप्रेस 11 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  2. 09590 भंडारकुंड_ छिंदवाड़ा _बैतूल-- एक्सप्रेस 11 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  3. 09589 बैतूल_ छिंदवाड़ा _भंडारकुंड- एक्सप्रेस 11 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी
  4. 19343 इंदौर _ छिंदवाड़ा _भंडारकुंड -पंचवेली एक्सप्रेस 10 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.

जबलपुर-अमरावती ट्रेन का रूट

  1. 12160 जबलपुर से अमरावती यह ट्रेन 12 फरवरी को अमरावती की बजाय केवल नागपुर तक जाएगी.
  2. 12159 अमरावती जबलपुर यह ट्रेन 13 फरवरी को अमरावती के बजाय नागपुर से स्टार्ट होगी.

MP: Seoni Rail Accident: भोमा के पास ट्रैक पर रेल इंजन की टेस्टिंग के दौरान हादसा, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

काटोल एवं नरखेड़ स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज की बढ़ी अवधि

  1. 12405 एवं 12406 गोंडवाना एक्सप्रेस के काटोल स्टेशन पर स्टॉपेज को आगामी आदेश तक बढ़ा दिया गया है.
  2. 12405 एवं 12406 के स्टॉपेज को नरखेड स्टेशन पर आगामी आदेश तक बढ़ा दिया गया है.
  3. 12409 एवं 12410 के स्टॉपेज को काटोल में अगले आदेश मिलने तक बढ़ा दिया गया है.
  4. 12409 एवं 12410 के स्टॉपेज को नरखेड स्टेशन पर आगामी आदेश मिलने तक बढ़ा दिया गया है.
  5. 18238 एवं 18237 के नरखेड़ स्टेशन पर स्टॉपेज को आगामी आदेश मिले तक बढ़ा दिया गया है.
  6. 12967 एवं 12968 का काटोल स्टेशन पर स्टॉपेज आगामी आदेश तक यथावत रहेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.