ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब वेटिंग से मिलेगी निजात, रेलवे मुंबई और नागपुर के बीच चलाएगा 18 साप्ताहिक गाड़ियां

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:55 AM IST

रेलवे यात्रियों को एक सौगात देने जा रहा है. भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे मुंबई और नागपुर के बीच (18 ट्रिप) साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाएगा. ट्रेन 9 अप्रैल से 9 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. (Good news for passengers)

Good news for passengers
रेलवे की यात्रियों को सौगात

बैतूल। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. गर्मी की छुट्टियों के लिए ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग से जल्द ही यात्रियों को निजात मिल जाएगी. अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुंबई और नागपुर के बीच (18 ट्रिप) साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

9 अप्रैल से चलेगी ट्रेन: मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 01033 मुंबई-नागपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 9 अप्रैल 2022 से 9 जून 2022 (9 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार (शुक्रवार/शनिवार की मध्यरात्रि) को रात 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 3.32 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसी तरह 01034 नागपुर-मुंबई साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 अप्रैल 2022 से पांच जून 2022 (9 ट्रिप) तक प्रत्येक रविवार को दोपहर 1.30 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.

इन ट्रेनों के यहां होंगे स्टॉपेज: इन ट्रेनों के दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में स्टॉपेज रहेंगे.

विशेष ट्रेनों की ऐसी रहेगी संरचना: ट्रेनों में एक एसी-2 टियर, पांच एसी-3 टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड ब्रेक वैन शामिल है और एक जनरेटर वैन रहेगा. विशेष ट्रेन संख्या 01033/01034 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर शुक्रवार आठ अप्रैल को शुरू हो गई है.

(Good news for passengers) (Train between Mumbai and Nagpur) (Railways summer special trains)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.