Betul News: विधायक की गाड़ी के आगे आए NSUI कार्यकर्ता, मोक्षधाम की सड़क निर्माण की मांग करते हुए रोका रास्ता

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 10:12 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 10:48 PM IST

betul nsui worker stop mla car

बैतूल में विधायक की गाड़ी रोकने पर बवाल मच गया है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोक्षधाम की सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध करते हुए विधायक की गाड़ी रोक दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया.

बैतूल के एनएसयूआई कार्यकर्ता ने विधायक की कार रोकी

बैतूल। रविवार को स्थानीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे विकास यात्रा के लिए रवाना हुए. इस दौरान आमला पहुंचने से पहले उनके वाहन को रोक दिया गया. इस पर अब विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है. एनएसयूआई कार्यकर्ता ने वार्ड नंबर 14 में विधायक का वाहन रोककर उस पर हाथ मार दिया. इसके बाद वाहन चालक ने उतरकर एनएसयूआई कार्यकर्ता की कॉलर पकड़ ली, इससे आमला में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई.

विधायक की गाड़ी को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रोका: कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद बढ़ने पर बैतूल, सारणी, बोरदेही और सांईखेड़ा से पुलिस बल सहित सारणी और मुलताई एसडीओपी आमला पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही मामला शांत हो गया. कांग्रेसियों ने बाद में आमला थाने पहुंचकर आमला विधायक के वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.

NSUI ने कुलपति और कुलसचिव की फोटो पर पोती कालिख, यूनिवर्सिटी के कॉलेज पर लगाई तस्वीर

मोक्षधाम की सड़क निर्माण की मांग: रविवार से पूरे प्रदेश में भाजपा की विकास यात्रा शुरू हुई है. इस दौरान बैतूल से विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे आमला रवाना हुए थे. इसी समय बंधा रोड स्थित वार्ड क्रमांक 14 के पास एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़क पर बैठे मिले, जिस पर ड्राइवर ने वहां गाड़ी रोक दी. कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष नागले और अन्य लोग नारेबाजी कर रहे थे. उनकी मांग थी कि वार्ड क्रमांक 14 में मोक्षधाम की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. नारेबाजी करते हुए लोगों ने विधायक डॉ पंडाग्रे के वाहन को घेर लिया. इस दौरान यहां भाजपा के कार्यकर्ता भी विधायक के समर्थन में पहुंचे गए थे.

Gwalior: एनएसयूआई छात्र नेता का परीक्षा नियंत्रक के कक्ष में हंगामा, रिजल्ट बिगड़ने के विरोध में खुद पर उड़ेला पेट्रोल

एनएसयूआई कार्यकर्ता का पकड़ा कॉलर: जानकारी के मुताबिक एनएसयूआई के मनीष नागले ने अचानक विरोध करते हुए विधायक डॉ पंडाग्रे के वाहन पर अपना हाथ पटका, इस पर वाहन चालक ने गाड़ी से उतरकर सीधे उसकी कॉलर पकड़ ली. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एनएसयूआई कार्यकर्ता की कॉलर पकड़ने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस बल भी यहां पर पहुंच गया. विधायक की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया, इसलिए भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी और गाली गलौज की नौबता आ गई. मौके पर पहुंचे सारणी एसडीओपी रोशन जैन, आमला टीआई संतोष पंद्रे दोनों पक्षों को अलग किया.

Last Updated :Feb 5, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.