ETV Bharat / state

Betul News: मोर और नेवले का शिकार करने वाला गिरफ्तार, मदद के लिए कुत्तों को दी थी खास ट्रेनिंग

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 6:02 PM IST

बैतूल के भैंसदेही में वन विभाग के अमले ने मोर और नेवले का शिकार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से शिकार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार समेत वन्य जीव का मांस बरामद किया गया है.

Betul News
वन विभाग की टीम ने शिकारी को किया गिरफ्तार

उत्तर वनमण्डल भैंसदेही रेंज के एसडीओ आशीष बनसोड

बैतूल। जिले के भैंसदेही में वन विभाग के दक्षिण वनमण्डल अमले ने एक शिकारी चुड्डा अखंडे को गिरफ्तार किया है. उस पर राष्ट्रीय पक्षी मोर और नेवले का शिकार करने का आरोप है. वह मांस खाने के लिए इनका शिकार करता था. उसने चार कुत्तों को शिकार में मदद करने के लिए खास ट्रेनिंग भी दी थी. वन विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

घर से मिले मोर के अवशेष: उत्तर वन मंडल की टीम को मुखबिर से इस शिकारी की लोकेशन मिली थी. इस पर भैंसदेही थाना क्षेत्र के पिपरीढाना गांव में इसके मकान की घेराबंदी कर ली गई. जब शिकारी ने भागने की कोशिश की तो वनकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. घर की तलाशी लेने पर मोर के अवशेष मिले. पूछताछ के दौरान उसने नेवलों के शिकार की बात भी कबूल कर ली. उसके पास से कई तरह के जाल और हथियार भी बरामद हुए हैं. इनकी मदद से वह वन्य जीवों का शिकार कर उनका मांस निकालता था.

मांस के लिए करता था शिकारः आरोपी चुड्डा अखंडे मांस के लालच में वन्य जीवों का शिकार करता था. उसने शिकार में मदद करने के लिए चार पालतू कुत्तों को खास ट्रेनिंग दे रखी थी. जो भी शिकार हाथ लगता, वह उसका मांस पकाकर खा जाता था. उत्तर वनमण्डल भैंसदेही रेंज के एसडीओ आशीष बनसोड ने बताया कि मुबखिर की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसने राष्ट्रीय पक्षी मोर और नेवले का शिकार करके उनका मांस खाने की बात स्वीकार की है.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें

स्वाद की खातिर ले रहे वन्य जीवों की जान: गौरतलब है कि सतपुड़ा रेंज में बसे बैतूल जिले में जंगली सूअर, मोर, हिरन, सांभर जैसे जानवर बड़ी तादाद में पाए जाते हैं. इनका गैरकानूनी शिकार भी बड़े पैमाने पर होता है. कई बार स्थानीय वनवासियों को ये नहीं मालूम होता है कि वे केवल स्वाद की खातिर दुर्लभ वन्य जीवों की जान ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.