ETV Bharat / state

Betul Man Dies: कबूतर निकालने कुएं में उतरा युवक, जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत, दूसरा युवक घायल

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 10:01 PM IST

बैतूल जिले में एक युवक का कबूतर कुएं में गिर गया था. उसे निकालने वह कुएं में उतरा लेकिन कुएं में जहरीली गैस होने से उसे घबराहट होने लगी. उसे बचाने एक युवक भी कुएं में उतर गया. जरहीली गैस की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक भी घायल हो गया.

Died due to inhalation of Poisonous Gas from Well
जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आमला में कुएं में जहरीले गैस की चपेट मे आने से एक युवक मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आमला अस्पताल भेजा. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

कबूतर को निकालने कुएं में उतरा युवक: घटना आमला से तोरणवाडा मार्ग की है. मदरलैन्ड स्कूल के पास कुएं में मजदूर दुर्गेश का कबूतर गिर गया था. उसको निकालने के लिए दुर्गेश कुएं मे नीचे उतारा गया. लेकिन कुएं में उतरते ही वह घबराने लगा. इसी दौरान तोरणवाडा निवासी संदीप विश्वकर्मा भी दुर्गेश को बचाने के लिए कुएं में उतर गया. कुएं में जहरीले गैस होने पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिससे दम घुटने व डूबने से संदीप की मौत हो गई है और दुर्गेश गंभीर घायल हो गया. लोगों ने मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया.

Student Murder Bhopal : बीटेक छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, सोशल मीडिया पर पोस्ट 'गुस्ताख-ए-नबी की यही सजा, सर तन से जुदा'

रात भर कुएं में रहा शव: इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. लेकिन देर रात होने पर शव को निकाला नहीं जा सका. आज सोमवार सुबह युवक शव का कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जां पड़ताल में जुटी है. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. (Died due to inhalation of Poisonous Gas from Well)

Last Updated : Jul 25, 2022, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.