Betul hen theft case महिला ने दर्ज कराई मुर्गे चोरी होने की शिकायत, विधायक पर लगाया समझौता करने का आरोप

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 4:17 PM IST

Betul hen theft case

बैतूल में एक महिला के घर से लगातार मुर्गे और मुर्गी चोरी हो रहे थे, जिसकी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची. वहीं महिला का आरोपी है कि क्षेत्रीय विधायक धरमु सिंह उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं और शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.Betul hen theft case, Betul Woman accuses MLA

बैतूल। जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. घर पर लगातार मुर्गी चोरी होने से परेशान महिला ने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है. शिकायत के बाद महिला की मुश्किलें और बढ़ गई. महिला का आरोप है कि उसके घर से लगातार मुर्गा-मुर्गी चोरी हो रहे हैं. जिसकी शिकायत थाने में की है. वहीं शिकायत के बाद भैंसदेही विधायक धरमु सिंह सिरसाम अब मुर्गी चोरों से समझौता करने का दबाव बना रहे हैं.Betul hen theft case, Betul Woman accuses MLA

Betul hen theft case
महिला ने की शिकायत
विधायक समझौता करने का बना रहे दवाब: जिले के भैंसदेही तहसील के सलाईढाना में एक महिला के घर से जब एक के बाद एक लगातार मुर्गा-मुर्गी चोरी होने लगे तो महिला ने इसकी शिकायत थाने में कर दी, लेकिन अब महिला का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक धरमु सिंह सिरसाम मुर्गी चोरों का साथ देकर आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. दरअसल, महिला के घर से 5 मुर्गे चोरी हो गए हैं. महिला के परिजनों ने चोरों की पहचान भी कर ली और कार्रवाई के लिए इसकी शिकायत भी पुलिस से कर दी, लेकिन क्षेत्रीय विधायक धरमु सिंह सिरसाम अब महिला के परिजनों को फोन करके आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बना रहे हैं. महिला का कहना है की हमने पुलिस में नामजद शिकायत की है, लेकिन विधायक आरोपियों का साथ देते हुए समझौते का दबाव बना रहे हैं, जो गलत है. पुलिस को शिकायत पर कार्रवाई करनी चाहिए.
मुर्गा चोरी होने की शिकायत

Shivpuri Chicken Party: पुलिस व मंत्री के भैया की दारू मुर्गा पार्टी का वीडियो वायरल

जल्द होगी कार्रवाई: एसडीओपी शिवचरण बोहित ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि महिला के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है. आवेदन के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. जल्द ही मुर्गा और मुर्गी चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम पुलिस द्वारा किया जायेगा.(Betul hen theft case) (Betul Woman accuses MLA)

Last Updated :Sep 12, 2022, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.