Betul Murder Case: इकलौता बेटा...फिर माता-पिता ने क्यों उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 7:15 PM IST

Etv Bharat

बैतूल में मां-बाप ने अपने इकलौते बेटे की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि मां बाप अपने शराबी बेटे के सताए जाने से काफी तंग थे. उससे हताश हो कर उन लोगों ने बेटे को मार दिया. पुलिस ने आरोपी माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है.(betul parents murder son) (mp mother father kill son) (betul parents only son killed)

बैतूल। बैतूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां माता-पिता अपने 28 साल के बेटे से इतना तंग आ गए थे कि, उसकी हत्या कर दी. आपको सुनने में यह अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह सच इसलिए है क्योंकि, पुलिस ने ही इस कत्ल का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, इनका इकलौता बेटा आए दिन झगड़ा करता था. शराब के लिए पैसे ना देने पर मारपीट करता. इससे परेशान होकर उन्होंने बेटे की हत्या कर दी. हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी पिता ने ही इस बात की सूचना पुलिस को दी थी. (betul parents murder son)

बैतूल पैरेंट्स ने इकलौते बेटे की हत्या की

बेटे से तंग आकर पैरेंट्स ने की हत्या: 13 सितंबर को कुसुम बिंझवे पति अभिराम बिंझवे उम्र 55, ने पुलिस थाने में सूचना देते हुए बताया था कि, उसका बेटा संतोष बिंझवे उम्र 28 साल उसके घर के पीछे की तरफ मृत अवस्था में पड़ा मिला है. मृतक के गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया. मृतक संतोष बिंझवे का शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी आमला भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि मृतक संतोष बिंझवे की धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है. आमला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की विवेचना की. (betul parents only son killed)

अंध विश्वास की इंतहा: बड़े बेटे की जान बचाने के लिए मां ने बेटी की बलि दी

हत्या का आरोपी गिरफ्तार: घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, एडिशनल एसपी नीरज सोनी सहित एसडीओपी नम्रता सोधिया ने मौके का मुआयना किया. जिसके बाद मामले की तह तक जाने के लिए उन्होंने मृतक के माता पिता से भी पूछताछ की. जिसमें अंधे कत्ल का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी माता पिता को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. (mp mother father kill son)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.