ETV Bharat / state

दो बसों में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में नौ लोग घायल

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 8:07 PM IST

Nine people injured in collision of two buses in Varasivni balaghat
वारासिवनी में दो बसों की टक्कर

बालाघाट के वारासिवनी के बनिया टोला में दो बसों में जोरदार टक्कर से बस में सवार नौ लोग घायल हो गए.

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में दो बसों की टक्कर हो गई, जिसमें में नौ यात्री घायल हो गए हैं. घटना वारासिवनी के बनियाटोला की है, जहां बालाघाट से तुमसर जा रही बस की इंदौर से बालाघाट आ रही बस से तेज रफ्तार होने की वजह से टक्कर हो गई. इस घटना के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री निरंजन बिसेन के बेटे पराग सहित नौ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज वारासिवनी सिविल अस्पताल में जारी है.

वारासिवनी में दो बसों की टक्कर


बड़ी दुर्घटना टली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद एक यात्री बस अनियंत्रित हो सड़क से नीचे उतरकर सीधे रेलवे लाइन पर चली गई, जो रेलवे पोल को तोड़ते हुए रेलवे की चौकी से टकरा कर रुक गई. ये टक्कर इतनी तेज थी की चौकी की दीवार तक क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों का कहना है कि पोल और वहां लगी जाली की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना के बाद वारासिवनी पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है.

Intro:
यात्री बसें आपस मे टकराई 9 यात्री घायल
वारासिवनी( बालाघाट)- जिले के वारासिवनी में निजी ट्रैवल्स की दो बसों की टक्कर में 9 यात्री घायल हो गए हैं। घटना वारासिवनी के बनियाटोला की हैं जहाँ बालाघाट से तुमसर जा रही पवन ट्रैवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 50 पी 3366 को इंदौर से बालाघाट जा रही नन्दन ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस क्रमांक एमपी 22 पी 5001 ने टक्कर मार दी,इस घटना में पवन बस के ड्राइवर फिरोज खान, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री निरंजन बिसेन के पुत्र पराग सहित 9 लोग घायल हुए हैं। जिनका वारासिवनी सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं।
टली बड़ी दुर्घटना-- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद पवन ट्रैवल्स की यात्री बस अनियंत्रित हो सड़क से नीचे उतरकर सीधे रेल्वे लाइन पर चले गए जहाँ रेल्वे के पोल को तोड़ते हुए पटरी किनारे लगी लोहे की सुरक्षा जालियों से टकराते हुए वहाँ बनी रेल्वे की चौकी से टकरा कर रुक गई जिसमें चौकी की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई जिससे रेल्वे को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा हैं । लोंगो ने बताया कि यदि यह जाली ना लगी होती तो बस रेल्वे लाइन पर पलट जाती जिससे बड़ा नुकसान भी हो सकता था।
डॉक्टर के लेट आने से लोग हुए आक्रोशित
घटना के बाद वारासिवनी के सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज करने के लिए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर धीरेंद्र चौधरी को अस्पताल स्टाप और मरीजों के परिजनों द्वारा बार बार फोन लगाने के बाद भी अस्पताल से चंद कदमों की दूरी पर बने क्वार्टर से आने में विलंब होने से मरीज दर्द से कराहते रहे इस बीच ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र ताथोड़ और डॉ कमलेश झोड़े ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का तत्काल इलाज प्रारंभ किया इसी बीच जब करीब पौन घण्टे बाद डॉक्टर धीरेंद्र चौधरी अपने रूम से अस्पताल पहुंचे तो घायलों के परिजन भड़क गए और डॉक्टर चौधरी से बहस करने लगे जिन्हें मौके पर उपस्थित बीएमओ डॉ रविंद्र ताथोड़ द्वारा समझाइस देकर शांत कराया गया।
इस घटना के बाद वारासिवनी पुलिस ने दोनों बसों को जप्त कर घटना की जाँच प्रारंभ कर दी हैं।घटना की जाँच नरेश रावत द्वारा की जा रही हैं।Body:बयान- वेदप्रकाश मीणा रेल्वे कर्मचारी बनियटोलाConclusion:
Last Updated :Feb 4, 2020, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.