ETV Bharat / state

MP Corona Update: बालाघाट में फिर बढ़ने लगा कोरोना, छः माह बाद आये पॉजिटव केस

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 5:28 PM IST

मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट के शुरुआती असर (MP Corona Update) के साथ ही बालाघाट में कोविड-19 के केसों की संख्या बढ़ने लगी है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 14 हो गई है. बालाघाट में अब तक 11744 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 11660 मरीज ठीक हुए. वहीं 70 मरीजों की मौत हो गई.

Number of covid 19 active cases in Balaghat is 14
बालाघाट में कोविड 19 एक्टिव केस की संख्या 14

बालाघाट। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, देश में एक बार फिर से कोरना महामारी का खतरा (MP Corona Update) बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. इसी बीच कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया है. ओमिक्रोन का सब वेरिएंट बीए 2.75 (BA.2.75) देश के 10 से ज्यादा राज्यों में अपना शुरुआती असर दिखाने लगा है. इसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है.

Corona New Variant: सब वेरिएंट BA.2.75 का MP में भी असर! एंटीबॉडी और वैक्सीन लगने के बाद भी कर देता है पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया

बालाघाट में फिर बढ़ने लगा कोरोना: बालाघाट में 6 महीने बाद कोरोना फिर से पैर पसार रहा है और एक्टिव केसों की संख्या 14 हो गई है. जिले में मौसम परिवर्तन की वजह से बुखार, जुकाम आदि के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इन सभी मरीजों की जांच में कुछ कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं. बालाघाट में 7 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पहले कोरोना पॉजिटिव आये 2 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 14 हो गई है. इन सभी 14 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. जिले में इतने मरीजों की संख्या 6 महीने के बाद आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.