Balaghat News बाघ ने युवक को उतारा मौत के घाट, 2 किलोमीटर तक जंगल में घसीटा

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:57 PM IST

Balaghat News

बालाघाट में मवेशी चराने गए युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. हमला करने के बाद बाघ ने युवक को जंगल में दो किलोमोटर तक घसीटा. घटना में युवकी की मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को 10 हजार रुपए सहायता राशि प्रदान की.Balaghat News, tiger attacked man in Balaghat, man dies due to tiger attack

बालाघाट। जिले के लालबर्रा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत टेकाड़ी बीट में एक युवक मवेशी चराने गया था. इस दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने युवक पर हमला कर दिया. घटना में युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. Balaghat News, tiger attacked man in Balaghat, man dies due to tiger attack, Balaghat tiger dragged man for two kilometers

दोस्तों के साथ गया था मवेशी चराने: जानकारी अनुसार मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रानीकूठार अंतर्गत ग्राम पंडरापानी निवासी फूल सिंह पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि सुबह 11बजे पंडरापानी निवासी फूल सिंह अपने अन्य साथी मेहतलाल मड़ावी, भैयालाल सिरसम, मान सिंह के साथ मवेशी चराने गया था. जहां दोपहर के बाद गांव के युवक फूलसिंह जामुन झूला तालाब के पीछे अपने साथियों के साथ मवेशी चरा रहे थे, तभी एकाएक झाड़ियों के पीछे छिपे बाघ ने फूल सिंह पर हमला कर दिया. उसे घसीटते हुए लगभग 2 किलोमीटर दूर तक ले गया. आवाज सुनकर उसके साथी दौड़े और हल्ला मचाया तो बाघ भाग गया.

परिजनों को 10 हजार की राशि दी: जिसके बाद घायल फुल सिंह मड़ावी को इलाज के लिए लाया जा रहा था. जहां रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना साथियों द्वारा ग्रामीण एवं परिजनों को दी गई. जिसके बाद सबको इसकी जानकारी हुई. इधर, जानकारी मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना, सहायक परीक्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र वासनिक सहित वन अमला घटनास्थल पहुंचा. कार्रवाई कर पीड़ित के परिजनों से मिले और अग्रिम सहायता राशि 10 हजार रुपए प्रदान की. Balaghat News, tiger attacked man in Balaghat, man dies due to tiger attack

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.