शिवराज के मंत्री ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर दिया बेहद विवादास्पद बयान

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 2:32 PM IST

mp sisodia

शिवराज के एक और मंत्री ने जनसंख्या कंट्रोल लॉ को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होने समुदाय विशेष को निशाने पर लिया है और बेहद विवादास्पद बयान दिया है.

अशोकनगर। जनसंख्या कानून पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने विवादित बयान दिया है वहीं उन्होंने बताया की सबको एक समान अधिकार मिले. जबकि
मुस्लिम तीन-तीन शादियां करते हैं, 10-10 बच्चे पैदा करते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए.

जब भिड़ गए शिवराज के मंत्री: शाह के कुर्ते पर नोंकझोंक, यशोधरा बोलीं- अपनी जुबान संभालें, भदौरिया का पलटवार-आप CM नहीं हैं, मैं तो बोलूंगा

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने उत्तरप्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के मामले पर विवादास्पद बयान दिया है. पंचायत मंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पहले से ही इस तरह के कानून हैं, लेकिन नागरिकों को एक समान अधिकार मिलना चाहिए. खासकर मुस्लिम तीन-तीन शादियां करते हैं, 10-10 बच्चे पैदा करते हैं. यह गलत है. वह चाहते हैं कि देशभर में एक समान कानून लागू हो.

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर भी राय जाहिर की. सिंधिया परिवार का बचाव करते हुए सिसौदिया ने राहुल गांधी को याद दिलाया है कि चाहें डीपी मिश्रा हों, अर्जुन सिंह हों या फिर कमलनाथ. किसी भी सरकार में अन्याय हुआ तो सिंधिया परिवार ने उसके खिलाफ आवाज बुलंद की है. राहुल गांधी चाहें तो अपनी माताजी सोनिया गांधी से इस बारे में पूछ सकते हैं.

सिसौदिया के मुताबिक राहुल गांधी बौखला गए हैं. क्योंकि कांग्रेस में अब कोई ही नहीं चाहता.बीच हुई कांग्रेस आने वाले 3-4 महीनों में समाप्त हो जाएगी.
मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सक्रिय होने और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विरोध पर पंचायत मंत्री ने कहाकि मध्यप्रदेश की जनता को दिग्विजय सिंह नाम से ही नफरत हो गई है. लिहाजा सक्रिय होने का सवाल ही नहीं उठता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.