ETV Bharat / state

अशोकनगर में गल्ला दुकान पर लूट का प्रयास, मुनीम को चाकू मारकर बिना नंबर की बाइक से भागे नकाबपोश, Cctv में कैद वारदात

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 10:48 PM IST

अशोकनगर में एक गल्ला दुकान में लूट का प्रयास किया गया. लेकिन इस घटना को अंजाम देने में 3 बदमाश नाकाम हो गए. फिलहाल आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.(Ashoknagar attempt of robbery at galla shop)

ashoknagar attempt of robbery at galla shop
अशोकनगर गल्ला की दुकान में डकैती का प्रयास

अशोकनगर गल्ला की दुकान में डकैती का प्रयास

अशोकनगर। नगर के गौशाला रोड पर गल्ला व्यापारी अशोक विनोद कुमार की दुकान पर लूट का प्रयास किया गया. बिना नंबर की बाइक पर 3 नकाबपोश युवक सवार होकर व्यापारी की दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मौके पर बैठे मुनीम को चाकू मारकर घायल कर दिया. चिल्ला चोट होते देख तीनों ही युवक बाइक पर बैठकर भाग निकले. हालांकि बाइक से आने-जाने का वीडियो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिस आधार पर पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.

गल्ला दुकान से लूट का प्रयास: यह पूरा मामला गुरुवार की दोपहर 2:46 का बताया जा रहा है. जिसमें एक बिना नंबर की काली बाइक पर 3 युवक सवार होकर व्यापारी की दुकान के बाहर पहुंचे थे. इनमें से 2 युवक दुकान में दाखिल होते हैं और 1 युवक बाइक को स्टार्ट किए हुए बाहर ही खड़ा रहता है. कुछ ही देर में दोनों युवक हड़बड़ाहट में बाहर निकलते हैं और बाइक पर बैठकर तीनों लोग मौके से फरार होते देखे जा सकते है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है. बता दें कि बदमाशों ने मौक पर से कुछ भी सामान और पैसा अपने साथ नहीं ले जा पाए.(Ashoknagar attempt of robbery at galla shop)

यहां पढ़ें...

आरोपी की जांच में जुटी पुलिस: घटना के दौरान बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल किया गया और उस पर सवार तीनों युवकों ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था. हालांकि पुलिस अन्य सीसीटीवी के फुटेज खंगाल कर युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. घटना की जानकारी लगने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी भी पहुंच गए थे. अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.