ETV Bharat / state

यौन उत्तेजना वाली दवा खिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म, ज्यादा ब्लीडिंग होने पर मौत, फरार आरोपी पर 30 हजार का इनाम

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 10:56 PM IST

rape of a minor by feeding sexually arousing drug
यौन उत्तेजना वाली दवा खिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म

अनूपपुर के महोरा गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद शरीर से ज्यादा खून बह जाने की वजह से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने यौन उत्तेजना वाली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया था. लोगों ने जब उसके कराहने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने फरार आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा है.

अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के महोरा गांव में एक नाबालिग के साथ पहले तो आरोपी ने दुष्कर्म किया, फिर उसे खलिहान में ही मरने के लिए छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने यौन उत्तेजना वाली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया था. जिस वजह से काफी तीव्रता से युवती की ब्लीडिंग होने लगी. ज्यादा खून बह जाने की वजह से पीड़िता ने दम तोड़ दिया. हालांकि डॉक्टर्स ने अभी मौते के कारण की पुष्टि नहीं की है. उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. वहीं दूसरी तरफ जानकारी के बाद पुलिस मे फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. उसपर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है.

गांव के खनिहाल में तड़पति मिली नाबालिग
शनिवार सुबह मृतका का शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर खलिहान में मिला. जो ग्राम महोरा के अंतर्गत आता है. नाबालिक को ग्रामीणों ने देखा तो वह दर्द से कराह रही थी. उसे अत्यधिक रक्त स्राव हो रहा था. सूचना मिलते ही घर के सदस्य घटनास्थल पहुंचे और लड़की से पूछताछ की. पीड़िता ने बताया कि यशवंत मरावी नाम का व्यक्ति उसे लेकर आया था और उसके साथ यौन उत्तेजना वाली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया. कुछ देर बाद नाबालिग ने दम तोड़ दिया.

थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन
घटना से नाराज परिजन द्वारा रविवार को आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को रखते हुए थाना परिसर राजेंद्र ग्राम के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. इस घटनाक्रम पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी सी सागर अनूपपुर पहुंचे और संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस को वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए साक्ष्य संकलित करने और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित करने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है. पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस हिरासत में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रिटायर्ड शिक्षक, राशि गबन मामले में हैं आरोपी

मृतका नाबालिक को ब्लीडिंग हुई है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता है कि दुष्कर्म की वजह से हुआ है या दवा की वजह से. पुलिस को विसरा सौंप दिया गया है. सागर से यह रिपोर्ट आने के बाद लड़की के मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी.
- सुरेंद्र सिंह, बीएमओ

आरोपी पर 30 हजार का इनाम घोषित
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ एसडीओपी आशीष पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल द्वारा 30,000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. फिलहाल आरोपी अभी भी फरार है जिस को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.