ETV Bharat / state

CM Shivraj Visit Anuppur: मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का प्रारंभ हो रहा नया युग, लाड़ली बहना योजना जीवन बदलने का अभियान

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 10:29 AM IST

cm shivraj attend Ladli Bahna program
अनूपपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अनूपपुर के ग्राम पोड़की पहुंचे और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया युग प्रारंभ हो गया है.

अनूपपुर में सीएम शिवराज

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अनूपपुर जिले के ग्राम पोड़की में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सहभागिता कर ग्रामीण जनों, लाड़ली बहनों, स्व-सहायता समूह की महिलाओं, जन सेवा मित्रों तथा छात्र-छात्राओं से संवाद किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ''महिला सशक्तिकरण का नया युग प्रारंभ हो गया है. बहनों के हित में सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना केवल योजना ही नहीं, बल्कि बहनों का जीवन बदलने का अभियान है." मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को धनराशि दिलाने के साथ मन में विश्वास और आत्म-सम्मान भी बढ़ाया है.

बेटी के बगैर जीवन-चक्र नहीं: सीएम ने कहा कि ''बेटी के बगैर जीवन-चक्र नहीं चल सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बालिका और महिला केन्द्रित महत्वाकांक्षी योजनाएं मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू की हैं. प्रदेश में इस योजना का लाभ एक करोड़ 25 लाख बहनों को मिल रहा है, जिनके बैंक खाते में प्रतिमाह की दस तारीख को एक रूपये की राशि जमा कराई जा रही है. योजना के दूसरे चरण में 21 से 23 साल की बहनों का पंजीयन किया जा रहा है. छूटी हुई बहनों का पंजीयन किया जायेगा और लाडली बहना योजना का लाभ पात्र महिलाओं को दिलाया जाएगा.''

महिलाओं की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार करने का लक्ष्य: मुख्यमंत्री ने कहा कि "लाड़ली बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा. सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर ही चैन से बैठूंगा. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं सवा करोड़ लाड़ली बहनों का भाई हूं. भाई ने सोचा कि साल में एक बार नहीं, हर महीने बहनों के खाते में राशि देना चाहिये. इसीलिये लाड़ली बहना योजना शुरू की. शुरूआत एक हजार रूपये से की है, लेकिन धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर तीन हजार रूपये किया जायेगा. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए उनकी आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रूपये तक करने का लक्ष्य है. उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए स्व-सहायता समूह से जोड़ा जा रहा है, साथ ही समूहों को कार्य भी दिये जा रहे हैं. बहना के हाथ में पैसा होने पर उनका घर और समाज में सम्मान बढ़ेगा.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि ''बहनों दस तारीख फिर आ रही है. आपके खाते में फिर रीवा जिले से राशि डाली जाएगी.''

किसान-कल्याण योजना की राशि बढ़ाई: मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की राशि 2000 रूपये बढ़ाई गई. छोटे किसानों की माली हालत सुधारने के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि में 6 हजार रूपये की राशि तीन किश्तों में दी जा रही है. राज्य सरकार ने पहले चार रूपये की राशि अपनी ओर से किसानों के खाते में डाली,अब इसे बढ़ाकर 6 हजार रूपये किया गया है. किसानों के खाते में अब पूरे वर्ष 12 हजार रूपये की राशि डाली जा रही है.''

बेटों को मिलेगा स्कूटर-सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''राज्य सरकार ने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया है. प्रतिभाशाली बच्चों को पढ़ाई के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है. बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप के लिये 25 हजार रूपये की राशि दी गई है. जिन बच्चों ने अपने स्कूल में टाप किया है, उन्हें स्कूटर और बालिकाओं को स्कूटी दी जा रही है. जो बच्चे गांव से बाहर अन्य स्थान पर पढ़ने जाते हैं, उन्हें कक्षा 6 और 9 में प्रवेश पर साइकिल खरीदने के लिए 4 हजार 500 रूपये की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जा रही है. प्रतिभाशाली बच्चे,जो देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में प्रवेश पाने में सफल हो जाते हैं, उनकी पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार उठा रही है.''

Also Read:

660 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट का भूमिपूजन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''प्रदेश में विद्युत उत्पादन में निरंतर वृद्धि हुई है. भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप बीते डेढ़ दशक में ऊर्जा उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों का इस्तेमाल करते हुए सौर ऊर्जा,पवन ऊर्जा की इकाईयों को प्रारंभ करते हुए जल विद्युत क्षमता भी बढ़ाई गई है.'' इस क्रम में मंत्रि परिषद द्वारा अनूपपुर जिले में 660 मेगावाट क्षमता के अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट (चचाई) भूमि पूजन किया हूं. इस संयंत्र की प्रस्तावित लागत लगभग 5600 करोड़ रुपए है. इस संयंत्र के लिए राज्य शासन द्वारा की गई यह पहल भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.''

जन संवाद में यह हुए शामिल: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले के जनजातीय बाहुल्य विधानसभा पुष्पराजगढ़ के ग्राम पोडकी में खटिया चौपाल में जन संवाद किया. जन संवाद में ग्रामीण जन, विशेष पिछडी जन जाति बैगा समुदाय के लोग, लाडली बहनें तथा मुख्यमंत्री लाडली सेना के सदस्य, स्वसहायता समूह की महिलायें, ग्रामीण पेशा मोबलाइजर, जन सेवा मित्रों तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों एवं लाड़ली सेना के सदस्यों से बात करते हुए कहा कि ''लाडली बहना योजना बनाने के पीछे मंशा यह थी कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बने तथा वे अपनी छोटी मोटी जरूरतो की पूर्ति कर सके.''

Last Updated :Aug 10, 2023, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.