ETV Bharat / state

अनूपपुर: ट्रैफिक वार्डन समिति का किया गया गठन, लोगों को जागरूक करने की हुई पहल

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:12 PM IST

अनूपपुर जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक वार्डन समिति का गठन किया गया. जिले में अब वार्डन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के बच्चे वार्डन होंगे

अनूपपुर

अनूपपुर। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने भोपाल और इंदौर की तर्ज पर प्रदेश के जिला मुख्यालय में ट्रैफिक वार्डन समिति का गठन किया है. जिला यातायात वार्डन सदस्यता शपथ समारोह का कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ और पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा की अध्यक्षता में सम्पन हुआ.

ट्रैफिक वार्डन समिति का किया गया गठन

विधायक कोतमा सुनील सराफ ने बताया कि वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलना चाहिए. वहीं विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने बताया कि अब से जिले में नई व्यवस्था दिखेगी, वार्डन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा. यातायात विभाग प्रभारी ने वार्डन सदस्यता के लिए आये बच्चों को वार्डन के बारे में बताया. कार्यक्रम की अगली कड़ी में वार्डन सदस्यता की शपथ दिलाई गई. वार्डन समिति के तहत ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के बच्चे वार्डन होंगे.

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी यातायात ने किया और आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया. मेगा माइंड प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में यातायात संबंधित नाटक का प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें हेलमेट तथा यातायात नियमों की महत्वता को लोगों तक नाटक के स्वरूप में पहुंचाया गया. शपथ ग्रहण समारोह प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय, कोतमा एसडीओपी एसएन प्रसाद, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ और अनूपपुर प्रभारी अमित बट्टी उपस्थित रहे.

Intro:जिला यातायात विभाग जिले में यातायात की व्यवस्था सुधारने के लिए जहां संकल्पित है वहीं यातायात विभाग में पद कम होने से ट्रैफिक व्यवस्था में विभिन्न अवसरों पर सुधार के लिए जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने राजधानी भोपाल एवं मिनी मुंबई इंदौर की तर्ज पर प्रदेश के अंतिम जिला मुख्यालय में ट्रैफिक वार्डन समिति का गठन किया है। जिला यातायात वार्डन सदस्यता शपथ समारोह का कार्यक्रम मंगलवार को मुख्य अतिथि विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को व कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने अपने उदबोधन मे वार्डन सदस्यता शपथ के बारे में विस्तार से बताया। वही विधायक कोतमा सुनील सराफ ने बताया कि वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलना चाहिए व अन्य चीजों के बारे चर्चा की गयी थी। वही विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने बताया कि आज से जिले में नई व्यवस्था दिखेगी, वार्डन के द्वारा लोगो को जागरूक किया जाएगा। यातायात विभाग प्रभारी ने वार्डन सदस्यता के लिए आये बच्चों को वार्डन के बारे बताया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में वार्डन सदस्यता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी यातायात ने किया और आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया। मेगा माइंड प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में यातायात संबंधित नाटक का प्रस्तुतीकरण दिया जिसमें हेलमेट तथा यातायात नियमों की महत्वता को लोगों तक नाटक के स्वरूप में पहुंचाया| शपथ ग्रहण समारोह प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय व रछित निरीक्षक संजय सुरवंशी के साथ कोतमा एसडीओपी एस एन प्रसाद व एसडीओपी पुष्पराजगढ़ व अनूपपुर प्रभारी अमित बट्टी उपस्थित रहे।





Body:वार्डनो ने ली शपथ

यातायात के ज्यादा दबाव के समय यातायात पुलिस जनभागीदारी के तहत जागरूक नागरिकों की सेवाएं लेती है इसी कड़ी में विभाग सामाजिक सरोकार में भूमिका अदा करने वाले युवाओं को वार्डन समिति मैं नियुक्त कर उनकी महत्वपूर्ण सेवाएं लेगी। जिनको कानूनी अधिकार भी सोपै जाएंगे। मुख्यालय अनूपपुर में आज से एक नई शुरुआत होने जा रही है जहा  यातायात पुलिस द्वारा गठित  ट्रैफिक वार्डन समिति का  शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने वार्डनो को यातायात संबंधी शपथ दिलाई। जिसमें कुल 22 सदस्यों की समिति रहेगी जिसमें 1 शासकीय व 21 अशासकीय सदस्य रहेंगे। ट्रैफिक वार्डन नवरात्रि सहित अन्य अवसरों में यातायात के तहत कार्य करेगी और उन्हें विशेष अधिकार रहेगा। समिति अभी प्रदेश के भोपाल व इंदौर शहर में बनाई गई हैं जहां ट्रैफिक वार्डन यातायात जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, वाहन चालकों को समझाइश आदि का कार्य करती है।


स्कूल व कॉलेज के बच्चे होंगे वार्डन
यातायात वार्डन में ज्यादातर स्कूल व कॉलेज के युवा छात्र होते हैं जो अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में ट्रैफिक वार्डन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित कि जिसमें शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया है। जिसमे जिले के प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि स्कूली छात्र-छात्राएं व मीडिया कर्मी उपस्थित रहे| Conclusion:बाइट01- किरण लता केरकेट्टा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर.
बाइट 02- सुनील सराफ विधायक कोतमा
बाइट 03- फुदे लाल सिंह मार्को विधायक पुष्पराजगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.