ETV Bharat / state

MP Seat Scan Alirajpur: अलीराजपुर में बीजेपी ने हैट्रिक लगाकर रोका रथ, लेकिन फिर कांग्रेस काबिज, अब मुकाबला पूर्व व वर्तमान विधायक में

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 9:33 AM IST

MP Seat Scan Alirajpur
एमपी सीट स्कैन अलीराजपुर

एमपी की अलीराजपुर सीट पर शुरूआत से ही कांग्रेस का कब्जा रहा है, लेकिन बीते चार चुनाव देखें तो लगातार तीन बार बीजेपी ने जीत दर्ज करवाकर खुद को मुकाबले में मजबूत कर लिया। अब दोनों ही पार्टी की तरफ से अपने पुराने प्रत्याशियाें पर ही भरोसा किया गया है। देखना यह है कि जीत किसको मिलेगी।

अलीराजपुर। भाजपा के नागर सिंह चौहान लगातार पांचवी बार अलीराजपुर से प्रत्याशी बनकर मैदान में हैं. तो वहीं कांग्रेस की तरफ से उनके सिटिंग एमएलए मैदान में आ गए हैं. बीजेपी ने नागर सिंह पर ही भरोसा जताया, क्योंकि वे लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीते थे. हालांकि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां वापसी की. वर्तमान में कांग्रेस के मुकेश पटेल यहां से विधायक हैं. यहां तीसरी पार्टी के लिए काेई स्थान नहीं है. प्रारंभ से ही सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहता आया है. इधर, बसपा से पटेल अंतर सिंह, बीजेपी से चौहान नागर सिंह, कांग्रेस से मुकेश पटेल चुनाव जीतना चाहिए.

इस बार आप और जयस की भी नजर: इस इस बार आम आदमी पार्टी और जय आदिवासी शक्ति संगठन ने ताल ठोकी है, लेकिन इसका असली नुकसान किसे होगा, यह भी नहीं कहा जा सकता. लेकिन अलीराजपुर विधानसभा सीट पर दोनों पार्टियों की नजरे गड़ी हैं, क्योंकि यहां कांग्रेस ने 9 बार जीत दर्ज की और भाजपा तीन चुनाव जीतने से उत्साहित है. साल 2018 में विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस से प्रत्याशी रहे मुकेश रावत को 82017 वोट और बीजेपी के चौहान नागर सिंह को 60055 वोट मिले थे. हार का अंतर 21962 वोट था, जो कि बड़ा माना जाता है.

MP Seat Scan Alirajpur
अलीराजपुर सीट के मतदाता

इस विधानसभा में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है, क्याेंकि बेराेजगारी के चलते यहां से लगातार पलायन हाे रहा है. इसके बाद अशिक्षा, बदतर चिकित्सा सुविधाएं, उच्च शिक्षा संस्थानों की कमी, उद्योगों का न होना सहित अन्य कई बड़े मुद्दे हैं जो लोगों की चर्चा में शुमार है.

अलीराजपुर का राजनीतिक इतिहास:

  1. 1957 के विधानसभा चुनाव में अलीराजपुर से कांग्रेस ने छतर सिंह को टिकट दिया और उन्होंने 10007 वोट लेकर 5090 वोट से जीत दर्ज कराई. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी भागीरथ रहे, जिन्हें 4917 वोट मिले.
  2. 1962 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छतर सिंह को दोबारा टिकट दिया, लेकिन उन्हें 6761 वोट मिले और वे 1005 वोट से हार गए. इस बार जीत मिली एसओसी यानी सोशलिस्ट पार्टी के केंडीडेट भागीरथ भंवर को और वे 7766 वोट लेकर विधायक बने. इस चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी के काफी प्रत्याशी जीते थे.
  3. 1967 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छित्तुसिंह को टिकट दिया और वे 14483 वोट लेकर 4425 वोट से चुनाव जीत गए. दूसरे नंबर पर भारतीय जनसंघ के प्रत्याशी गोविंद सिंह रहे, जिन्हें 10058 वोट ही मिले.
  4. 1972 में अलीराजपुर विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मगन सिंह पटेल जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 9618 वोट मिले. भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार लक्ष्मण बड़कुभाई पटेल कुल 5818 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और वे 3800 वोटों से हार गए.
  5. 1977 के विधान सभा चुनाव में अलीराजपुर सीट से जनता पार्टी के उम्मीदवार भगवान सिंह चौहान जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 11013 वोट मिले. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मगनसिंह पटेल कुल 10353 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और वे महज 660 वोटों से चुनाव हार गए.
  6. 1980 में अलीराजपुर विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मगन सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया. वे जीते और इस सीट से विधायक बने. उन्हें कुल 11630 वोट मिले. जबकि जनता पार्टी (सेक्युलर) चौ. चरण सिंह के प्रत्याशी भागीरथ भंवर कुल 6361 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और वे 5269 वोटों से हार गए.
  7. 1985 के विधानसभा चुनाव में अलीराजपुर सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मगनसिंह जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 14217 वोट मिले थे. जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सरदारसिंह कुल 3135 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और वह 11082 वोटों से हार गए.
  8. 1990 में अलीराजपुर विधानसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मगन सिंह फिर से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 13240 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार सरदार सिंह रहे, जिन्हें कुल 8115 वोट मिले और वे 5125 वोटों से चुनाव हार गए.
  9. 1993 के विधानसभा चुनाव में अलीराजपुर सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मंगनसिंह पटेल एक बार फिर जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 20388 वोट मिले थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भगवान सिंह कुल 11886 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 8502 वोटों से चुनाव हार गए.
  10. 1998 में अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मगन सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया और वे चौथी बार जीतकर विधायक बने. उन्हें कुल 25456 वोट मिले थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ढेडू भाई ठकराला को कुल 18079 वोटों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा और वे 7377 वोटों से चुनाव हार गए.
  11. 2003 के विधानसभा चुनाव में अलीराजपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नागर सिंह जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 46855 वोट मिले. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने महेश पटेल को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें कुल 28958 वोट मिले और वे 17897 वोटों से हार गए.

यहां पढ़ें कुछ और सीट स्कैन...

MP Seat Scan Alirajpur
अलीराजपुर सीट का रिपोर्ट कार्ड

2008 में अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नागरसिंह चौहान जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 36925 वोट मिले. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार महेश कुमार रावत (पटेल) कुल 33683 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 3242 वोटों से हार गए.

2013 के विधानसभा चुनाव में अलीराजपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चौहान नागरसिंह जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 68501 वोट मिले. दूसरी तरफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार सेना महेश पटेल को कुल 51132 वोटों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा और वे 17369 वोटों से हार गई.

MP Seat Scan Alirajpur
साल 2018 का रिजल्ट

2018 में अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मुकेश रावत (पटेल) को उम्मीदवार बनाया और वे जीते व विधायक बने. उन्हें कुल 82017 वोट मिले थे. जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चौहान नागर सिंह को कुल 60055 वोटों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा और वे 21962 वोटों से हार गए.

Last Updated :Nov 15, 2023, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.