Alirajpur Illegal Clinics: अलीराजपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, मुन्ना भाई कर रहे ग्रामीणों का इलाज

Alirajpur Illegal Clinics: अलीराजपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, मुन्ना भाई कर रहे ग्रामीणों का इलाज
अलीराजपुर जिले में धड़ल्ले से अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे हैं. केवल नानपुर में ही लगभग 25 बंगाली डॉक्टरों ने अवैध रूप से अपने क्लीनिक संचालित कर रखे हैं और गरीबों से मनमाफिक वसूली कर रहे हैं. मामला संज्ञान में आने पर नानपुर स्वास्थ केंद्र के सीनियर डॉक्टर ने कहा कि अवैध क्लिनिक पर कार्रवाई कर एफआईआर करवाएंगे.
अलीराजपुर। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की (Illegal clinics operated in Alirajpur) भरमार हो गई है. हर गली-मोहल्ले में झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर अपना क्लीनिक चला रहे हैं और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. नानपुर में लगभग 25 बंगाली डॉक्टरों ने अवैध रूप से अपने क्लीनिक संचालित कर रखे हैं. सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी इस संबंध में कार्रवाई नहीं करते. प्रत्येक बंगाली डॉक्टर ने खून, पेशाब अन्य जांच के नाम से भी क्लीनिक खोल रखे हैं. जिसमें 15 से 20 पलंग लगाकर गरीब आदिवासियों से मनमाफिक राशि वसूल रहे हैं.
Anuppur: ब्यूटी पार्लर के अंदर चल रहा था अवैध क्लीनिक, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से गई युवक की जान
अधिकारी ने दिये जांच करवाने के आदेश: फर्जी डिग्री धारी होने के बावजूद झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक धड़ल्ले से चल रहे हैं. सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई से क्यों पीछे हट रहे हैं यह समझ से परे है. वहीं MD डॉक्टर की डिग्री किसी और की है और इलाज कोई और कर रहा है. इस मामले में नानपुर स्वास्थ केंद्र के मेडिकल डॉक्टर कलाम बघेल ने बताया कि हम जल्दी ही उच्च अधिकारी से बात कर अवैध क्लिनिक पर कार्रवाई कर एफआईआर करवाएंगे. वहीं होली मोहल्ले में संचालित पटेल क्लिनिक के संचालक नितिन पटेल ने बताया कि उनके पास मास्टर की डिग्री, सभी तरह के इलाज कर सकते हैं.
