दुष्कर्म की शिकायत करने के बाद अपने बयान से पलटी महिला, मामले की होगी जांच

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:09 PM IST

woman turned back from her statement in agar

आगर जिले में एक महिला ने सुसनेर थाने पर पदस्थ दो पुलिसकर्मी और एक दूसरे युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया और दो दिन बाद महिला अपने बयान से पलट गई. जिसके बाद अब इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है.

आगर। जिले के सुसनेर थाने में दो दिन पहले एक महिला ने उसके साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत की थी. महिला ने शिकायत में सुसनेर थाने के दो पुलिसकर्मी और एक दूसरे युवक पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, लेकिन अब दो दिन बाद महिला अपने बयान से पलट गई है. महिला ने SDOP एनएस रावत और राजस्व विभाग के अधिकारियों के सामने अपने साथ ऐसी किसी भी घटना के होने से इंकार किया है.

दुष्कर्म की शिकायत

सागर में युवती से दरिंदगी, स्लीपर बस में दुष्कर्म, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

महिला ने SP से की थी शिकायत

दो दिन पहले ही सुसनेर में रहने वाली महिला ने SP को एक शिकायती आवेदन सौंपा था. जिसमें उसने सुसनेर थाने के ही दो पुलिसकर्मियों और एक दूसरे युवक पर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत की थी. इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच SDOP एनएस रावत को सौंपी थी, लेकिन मामले में SDOP का कहना है कि महिला ने उनके पास आकर इस पूरी शिकायती घटना से साफ इंकार किया है. महिला ने ये बयान राजस्व अधिकारियों के सामने दिए हैं. SDOP का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी अगर महिला दोषी पाई जाती है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी कूदे थे इस मामले में

महिला की शिकायत पर उसको न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव भी सुसनेर पहुंचे थे. तब महिला ने रेस्ट हाउस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को उसके साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया और उनसे इंसाफ दिलाने की मांग थी. उसी समय कांग्रेस जिलाअध्यक्ष सीधे SDOP एनएस रावत से मिलने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन महिला के बयान से पलटने के बाद अब इस मामले की न्यायिक जांच की मांग हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.