ETV Bharat / state

वन माफियाओं ने काटे नीम के दर्जनों पेड़, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 11:45 PM IST

आगर मालवा के बापचा गांव में वन माफियाओं ने सड़क किनारे लगे एक दर्जन से अधिक नीम के पेड़ काट दिए.

Illegal harvesting of Neem in Agar
काट दिए गए सड़र किनारे लगे नीम के दर्जनों पेंड़

आगर-मालवा। इन दिनों वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, लगातार पेड़ कटने की शिकायतें आ रही है, वहीं छोटे से फायदे के लिए आम लोग भी वन माफियाओं का साथ दे रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है आगर मालावा जिले के गांव बापचा और कराड़िया के बीच जंगल से, जहां सड़क किनारे लगे एक दर्जन से अधिक नीम के पेड़ काट दिए गए.

काट दिए गए नीम के दर्जनों पेड़

इसकी सूचना कुछ जागरूक लोगों ने तहसीलदार को दी, इसके बाद हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे लकड़ियों को जब्त कर अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की. बता दें कि ग्राम बापचा में भी कई जगहों पर नीम के पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की गई है, जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Illegal harvesting of Neem in Agar
काट दिए गए सड़र किनारे लगे नीम के दर्जनों पेंड़

कई लोगों ने बताया की सड़क के किनारे लगे नीम के पेड़ काफी बड़े और छायादार थे, लेकिन माफियाओं ने इन पेड़ों को जड़ से ही छलनी कर दिया. सभी पेड़ो को काटकर उनकी डालें सड़क के दूसरी और फेंक दी गई हैं और कटाई के बाद निकली लकड़ियां ले जाने के लिए वहीं छोड़ दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.