ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव, बीमा वितरण में भेदभाव का लगाया आरोप

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 9:40 PM IST

आगर में फसल बीमा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया, इस दौरान आगर के कांग्रेस प्रत्याशी भी मौजूद रहे, जिन्होंने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Agar
Agar

आगर मालवा। वर्ष 2019 की खराब फसल के बीमा वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए बुधवार को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष और आगर से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसियों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया, और जमकर नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्टर अशफाक अली को ज्ञापन सौंपा.

Agar
Agar

बता दें, कि इससे पहले कांग्रेसी गांधी उपवन में एकत्रित हुए और वहां से रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2019 में अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो गई थी, उस समय सर्वे कर रिपोर्ट बीमा कंपनी को दे दी थी, लेकिन अब बीमा की राशि आई, तो बीमा वितरण में काफी भेदभाव किया गया. जिन किसानों का भारी नुकसान हुआ है, उनको बीमा तक नहीं दिया गया, करीब 150 से अधिक गांवों में एक भी किसान को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला.

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने बताया कि सरकार का रवैया किसानों के प्रति काफी गलत है. जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उनको बीमा का लाभ नहीं मिला. वहीं जिन किसानों को बीमा मिला है, उनमें से किसी को 5 रुपए तो किसी को 10 रुपए की राशि मिली है. कांग्रेस ने मांग की है, कि सरकार किसानों को उचित बीमा दिलवाए नहीं तो कांग्रेस जिला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.