ETV Bharat / state

EC सरकार का तोता, मारीच-शकुनि-कंस का संगम हैं शिवराज, पतन निश्चितः प्रमोद कृष्णम

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:15 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के पक्ष में आगर जिले के मदकोटा गांव में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग, बीजेपी समेत सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला.

congress leader acharya pramod krishnam
आचार्य प्रमोद कृष्णम

आगर मालवा। मध्यप्रदेश उपचुनाव में नेताओं की जुबानी जंग लगातार जारी है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस, शकुनि और मारीच से की है. इस सभा में राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे. सभा का आयोजन कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के पक्ष में जिले के मदकोटा गांव में हुआ था. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से इन तीनों का पतन हुआ था, वैसे ही मामा शिवराज का भी पतन होगा. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कमलनाथ को स्टार प्रचारक की सूची से हटा दिया गया. चुनाव आयोग सरकार के तोते की तरह बोल रहा है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम

हनुमानभक्त हैं कमलनाथ

कांग्रेस नेता ने कहा कि कमलनाथ तो हनुमान भक्त हैं. कमलनाथ के चुनाव प्रचार से शिवराज इतना भयभीत हो गए, जितना हनुमान के प्रहार से रावण डर गया था. लेकिन जान तो उसकी भी नहीं बची, और शिवराज की बचेगी.

कमलनाथ के पीठ में घोंपा खंजर

महाभारत के प्रसंग के जरिए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि द्रोपदी के चीरहरण के बाद हस्तिनापुर की धरती के माथे पर कलंक 5 हजार साल पहले लगा था, कलयुग के अंदर भोपाल की धरती पर लोकतंत्र का कलंक लगा हुआ है. इस लोकतंत्र को कौन बचाएगा. कमलनाथ की पीठ में खंजर घोंपने वालों की आज पूरी फौज खड़ी हो गई है.

कंस-शकुनि-मारीच से भी बढ़कर हैं कलयुग के मामा शिवराज- आचार्य प्रमोद कृष्णम

'शिवराज का होगा पतन'

सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि त्रेता युग में एक मामा मारीच था, द्वापर में एक मामा कंस और तीसरा मामा शकुनि और इन तीनों मामाओं को मिला दो तो एक मामा शिवराज बनता है. मामा मारीच ने मां सीता के हरण का षडयंत्र किया, कंस ने देवकी के पुत्रों का वध सत्ता के लिए किया, मामा शकुनि ने पांडवों की बर्बादी के लिए षडयंत्र रचा, उन तीनों का पतन जिस प्रकार हुआ है वैसे ही इस कलयुग के मामा शिवराज का पतन होना सुनिश्चित है.

कमलनाथ का प्रचारक हर गोसेवक

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी के नेताओं को नालायक और अंधभक्त कहा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ का प्रचारक कोई नहीं रोक सकता है. उनका प्रचार हर गोभक्त करेगा. गांव में बैठा हर एक शख्स कमलनाथ का प्रचारक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.